Monday, 16 July 2018

अंबाला में महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ याचिका दायर ।

               एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने अंबाला कोर्ट में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा चलाने की अर्जी लगाई है। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए कल सबूत पेश करने के आदेश दिए है। 

                           महबूबा मुफ़्ती की फाईल फोटो :



            कल जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ब्यान दिया था कि पीडीपी यदि टूटी तो कई सलाउदीन पैदा होंगे। जिसको लेकर मबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ सकती है। मबूबा मुफ्ती के इस ब्यान को लेकर अंबाला कोर्ट में एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने एक याचिका दायर की है। जिसमे महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ देश द्रोह का केस चलाने की मांग की गयी है। विरेश शांडिल्य के वकील सुमित शर्मा ने बताया कि इस तरह के ब्यानो से दंगे भड़क सकते हैं। इसलिए कोर्ट से अपील की गयी है कि मुफ़्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 121 , 124 ए और 153 ए के तहत FIR दर्ज कर केस  जाये। 

             विरेश शांडिल्य पत्रकारवार्ता कर जानकारी देते हुए : 



             महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अंबाला की अदालत में केस दायर करने वाले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेश शांडिल्य ने बताया कि महबूबा मुफ्ती द्वारा पीडीपी से किसी भी पार्टी द्वारा कोई छेड़ छाड़ करने पर कई सलाउदीन पैदा होने की धमकी दी थी । उन्होंने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर सलाउदीन , पहले ही पटियाला हाउस कोर्ट में वांटिड है और ये मोस्ट वांटिड टेरोरिस्ट में से एक है । शांडिल्य ने कहा कि महबूबा के बयान के खिलाफ उन्होंने देश द्रोह का मामला कोर्ट में दायर किया है जिसके लिए हम लंबी लड़ाई लड़ेंगे और मुफ़्ती पर एफआईआर करवा कर रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...