Monday, 16 July 2018

अंबाला सरपंच के पति की हत्या मामला , हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की चेतावनी यदि जल्द गिरफ्तारी न हुई तो देंगे इस्तीफा ।

      
         अंबाला के नारायणगढ़ में बीती 9 जुलाई को बड़ा गांव की सरपंच के पति की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से खफा हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने डीसी कार्यलय पर पहुंच जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और अल्टीमेटम दिया कि 21 तारीख तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना हुई तो सभी सरपंच व ब्लाको के प्रधान अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। 

अधिकारी बदलते रहे लेकिन सरपंच डीसी और एस पी से मिलकर ही माने :



          अंबाला के नारायणगढ में बड़ा गांव की महिला सरपंच रेखा रानी के पति सेशन जज की 9 जुलाई को सरेआम गोलियों से भुन का हत्या कर दी गयी थी। स्कूल टीचर सेशन जज गांव में असमाजिक तत्वों के खिलाफ थे इसी बात की सजा उन्हें दी। इस मामले में आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट भी की है जिसमे उसने इस हत्या को कबूल किया है और अगले टारगेट को चेतावनी दी है कि वे भी तैयार रहे। आरोपी ने लिखा है कि इस हत्या को उसने अंजाम दिया है पुलिस मेरे परिवार को तंग न करे यदि ऐसा हुआ तो पुलिस वालो के भी बच्चे हैं। इस मामले से सरपंच अपने परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है जिसके बाद आज डीसी कार्यलय पर हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 21 तारीख तक आरोपियों  की गिरफ्तारी न हुई तो सभी सरपंच व प्रधान अपने पदों से इस्तीफे दे देंगे। 

           इस मामले से मृतक सेशन जज का परिवार भी काफी चिंता में है मृतक के भाई का कहना है कि आरोपियों ने पंच को भी जान से मारने की धमकी दी है और फेसबुक पर पोस्ट कर अगले टारगेट को आगाह किया गया है। उन्होंने कहा कि वे फौजी परिवार से हैं तब भी उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस चिंतित नही है। 

          इस हत्या के बाद गांव में भी दहशत का माहौल है और मृतक के परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर सुरक्षा लगाई है लेकिन गांव के ही पंच को भी धमकी देने के बाद डर और बढ़ गया है। इस मामले को लेकर एस पी अंबाला का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कोशिशे कर रही है। आरोपी ने जो पोस्ट सोशल मिडिया पर की है उसकी जाँच साईबर से करवाई जा रही है। इस मामले में SHO नारायणगढ को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। 


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...