Friday, 1 December 2017

7 दिसंबर को हन्नीप्रीत को पेशी के लिए लाया जाएगा पंचकूला कोर्ट में।



 बाबा राम रहीम की राज़दार हन्नीप्रीत की आज हुई पंचकूला CJM की कोर्ट में पेशी।

अंबाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पंचकूला जिला अदालत में पेशी।

हन्नीप्रीत की न्यायिक हिरासत 7 दिसंबर तक के लिए और बढ़ाई गई।

अब 7 दिसंबर को होगी हन्नीप्रीत कि पेशी।

7 दिसंबर को हन्नीप्रीत को पेशी के लिए लाया जाएगा पंचकूला कोर्ट में।

7 दिसंबर को ही हन्नीप्रीत को दी जाएगी चार्जशीट की कॉपी।

हन्नीप्रीत पंचकूला में हुए दंगों की हैं आरोपी।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...