बाबा राम रहीम की राज़दार हन्नीप्रीत की आज हुई पंचकूला CJM की कोर्ट में पेशी।
अंबाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पंचकूला जिला अदालत में पेशी।
हन्नीप्रीत की न्यायिक हिरासत 7 दिसंबर तक के लिए और बढ़ाई गई।
अब 7 दिसंबर को होगी हन्नीप्रीत कि पेशी।
7 दिसंबर को हन्नीप्रीत को पेशी के लिए लाया जाएगा पंचकूला कोर्ट में।
7 दिसंबर को ही हन्नीप्रीत को दी जाएगी चार्जशीट की कॉपी।
हन्नीप्रीत पंचकूला में हुए दंगों की हैं आरोपी।
No comments:
Post a Comment