Sunday, 19 November 2017

हनी बहल प्रदेश सचिव IT Cell ने अपने साथियो सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किया जोरदार स्वागात ।

पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार-बाईक यात्रा चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय से दिल्ली तक रवाना हुई । इस अवसर पर अंबाला पहुंचने पर हनी बहल व युवा कांग्रेसियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का जोरदार स्वागात किया और साथ ही कार- बाइक यात्रा में शामिल हुए । इस अवसर पर  सीनियर कांग्रेस नेता राजेश मेहता,पार्षद पवन अग्रवाल , साहब सिंह ,जागदिश शर्मा , टिंकू विज, जसवीर सिंह ,गोकुल , गुलदीप , सौरभ , ईशान , राकेश , रघू  आदि  कांग्रेसी नेता मौजुद रहे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...