अंबाला- हिसार रोड पर लोगों को अब जल्द ही जाम से मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि इसे फोरलेन बनाने के लिए टैंडर को स्वीकृति मिल गई है। करीब 28 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के तहत पहले ओवरंिब्रज का निर्माण शुरू हो चुका है। 12 करोड़ से ओवरब्रिज का ठेका सिंगला कंस्ट्रक्शन चंडीगढ़ को दिया गया है। एनएच-65 पर शहनाई पैलेस से कालका चौक पर बननने वाले इस फोरलेन का टैंडर एसएस एसोसिएट अंबाला शहर को
दिया गया है। एनएच-65 के पांच किलोमीटर के हिस्से में हाईवे की कुल चौड़ाई 60 फिट रहेगी जिसमें 24-24 फुट के आवाजाही वाले मेटल रोड होंगे। दोनों तरफ 3-3 फुट की डेÑन होगी व बीच में 4 फुट का डिवाइडर होगा। वहीं, ओवरब्रिज भी 450 मीटर लंबा व 12 मीटर चौड़ा होगा।
No comments:
Post a Comment