अंबाला सेंट्रल जेल प्रशासन के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर आई जी जेल ने जेल का दौरा किया व शिकायत की जांच की। इस दौरान आईजी जेल ने हनीप्रीत से भी जेल में मुलाकात की। उन्होंने बताया हनीप्रीत जेल में ठीक से रह रही है उसे कोई अंदर कोई तकलीफ नही है। उन्होंने जेल प्रशासन को हनीप्रीत द्वारा लिखी चिट्ठी का बात का खंडन किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नही है।
अंबाला जेल प्रशासन अपने किसी न किसी मामले को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है ऐसे ही एक मामले की जाँच करने आईजी जेल एम रवि किरण सेंट्रल जेल पहुंचे जहाँ उन्होंने करीब 2 घंटे तक जेल के अंदर जांच की। शिकायत क्या था इसका खुलासा तो उन्होंने नही किया लेकिन इतना जरुर कहा कि शिकायत जेल प्रशासन के खिलाफ थी उसकी जाँच करने वो यहाँ आये थे लेकिन जाँच क्या में क्या आया या शिकायत किस के खिलाफ थी इस पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सीक्रेट है।
अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत को लेकर आईजी जेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हनीप्रीत से मिलकर आये हैं उसे अंदर कोई तकलीफ नही है। हनीप्रीत द्वारा जेल प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी गयी है जिसमे उसने लिखा है कि उसके पास केस लड़ने के पैसे नही है उसके सीज खाते खोले जाएँ यह चिट्ठी जेल प्रशासन ने कोर्ट में दाखिल भी की है। जिस पर आईजी जेल ने कहा कि ऐसा कुछ नही है हनीप्रीत ने कोई चिट्ठी नही लिखी।
No comments:
Post a Comment