अंबाला के राजकीय वरिस्थ माध्यमिक विघालय के स्मार्ट वर्च्युल क्लास में फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत भी आज से हो गयी है। इसका उद्घाटन हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने किया। मेरा आसमान NGO इसका पूरा खर्च उठाएगी। इस मौके सुभाष बराला ने कहा कि हम हिंदी भाषी है लेकिन कनेक्टिंग भाषा इंग्लिश ही है इसलिए आज इसलि काफी जरूरत है लेकिन संस्कृत भाषा को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए संस्कृत सबकी जननी है।
हरियाणा में शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाये हैं और हिंदुत्व पर सिर्फ वोट तक के मतलब की बात कही है जिस पर अंबाला में पलटवार करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा में शिवसेना का कोई अर्थ नही है हमारा सन्गठन सभी एजेंडों को अच्छे से लेकर चल रहा है।
अंबाला सरकारी स्कूल के 125 बच्चे अभी तक स्मार्ट वर्च्युल क्लास में साईंस व मैथ का ज्ञान ले रहे थे जोकि भारत का पहला प्रोजेक्ट है ,इसकी शुरुआत राज्यसभा सांसद डाक्टर सुभाष चन्द्रा ने की थी तब से छात्र इस क्लास में पढ़ कर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ रहे हैं। आज से इस स्मार्ट क्लास रूम में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी मुफ्त में करवाया जायेगा। अंबाला में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे। मेरा आसमान NGO को असीम गोयल ही चला रहे हैं व इस स्मार्ट क्लास को चलाने व इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को अंबाला के इस सरकारी स्कूल में शुरू करने के श्रेय भी उन्हें ही जाता है। विधायक ने इस मौके कहा कि इस कोर्स को चाईना भी अपना रहा है तो हम इस कोर्स को अंबाला में लेकर आये हैं इससे 125 बच्चो को फायदा मिलेगा बच्चे यहाँ पहले से ही साईंस व मैथ पढ़ रहे हैं।
स्मार्ट क्लास रूम में फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा और सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चे की तरह इंग्लिश में बात कर सकेंगे। इस मौके हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हम हिंदी भाषी है लेकिन इंग्लिश भी काफी जरूरी है इंग्लिश कनेक्टिंग भाषा है। लेकिन संस्कृत को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए यह सब भाषाओ की जननी है हमारे अंग्रेजो और मुगलों के गुलाम रहे उन्होंने हमारी संस्कृति को काटने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नही कर सके।
हरियाणा में 3 दिन में 5 रेप के मामले में आने पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसी भी तरह से इस तरह की घटनाये स्वीकार्य नही हैं लेकिन जहाँ तक कानून व्यवस्था की बात है उसमे समाज और प्रशासनिक मशीनरी व पुलिस प्रशासन को मिलकर लड़ना पड़ेगा। पुलिस को कठोरता के साथ इस प्रकार के जो अपराधी है उनके उपर कार्यवाई करनी पड़ेगी। और सरकार इसमें पूरे तरीके से लगी हुई है।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा को सरकार चलानी नही आती इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए इस पर जवाब देते हुए सुभाष बराला ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस व अन्य दलों की सरकारें चलती थी इसमें भ्रष्ट्राचार होता था भाई भतीजावाद होता था क्षेत्रवाद व परिवारवाद होता था उस तरीके से तो कम से कम हमे सरकार चलानी नही आती लेकिन ईमानदारी व पारदर्शिता से हम सरकार चला रहे हैं।
हरियाणा में शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाये हैं और हिंदुत्व पर सिर्फ वोट तक के मतलब की बात कही है जिस पर अंबाला में पलटवार करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा में शिवसेना का कोई अर्थ नही है हमारा सन्गठन सभी एजेंडों को अच्छे से लेकर चल रहा है।
No comments:
Post a Comment