अंबाला - प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अंबाला
आगमन पर आज
भाजपा के युवा नेता मनीष आनन्द की अगुवाई में लगभग 150 मोटर साईकलों के जत्थे तथा सैंकड़ों चौपाहिया वाहनों के साथ नई अनाज मंडी पहुंचने पर उनका बुक्का देकर व भाजपा जिन्दाबाद, असीम गोयल जिन्दाबाद, सुभाष बराला जिन्दाबाद के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं की भारी भीड़ देखकर गद्गद होते प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने युवा नेता मनीष आनन्द की पीठ थपथपाई। मनीष आनन्द का यह युवा जत्था बराला को नई अनाज मंडी से नसीरपुर तक एक भारी जलूस की शक्ल में लेकर पहुंचा। जत्थे में मुख्य रूप से केशव, मनीष मक्कड़, मयंक मल्होत्रा हरविन्द्र पुनिया, रोहित, विनय, भाटिया व पवन के अलावा भारी संख्या में युवा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment