Sunday, 14 January 2018

पेंशनर्स ने रखी सरकार के समक्ष मांग छठे वेतन आयोग की दूर हुई विसंगतियों की करे नोटिफिकेशन नही तो देंगे धरना .

         अंबाला में आज फेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन
पेंशनर्स एसोसिएशन हरियाणा की अहम् मीटिंग हुई जिसमे हरियाणा सरकार से मांग की गयी कि केंद्र सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए नोटिफिकेशन कर दी गयी है सरकार इस नोटिफिकेशन को हरियाणा में लागु करे अन्यथा पेंशनर्स अप्रैल से धरने पर बैठ जायेंगे।

           फेडरेशन आफ सीनियर सिटीजन पेंशनर्स एसोसिएशन हरियाणा ने अपनी 2 मांगो को लेकर अंबाला में मीटिंग की जिसमे सरकार से मांगे रखी गयी कि केंद्र सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए नोटिफिकेशन कर दी गयी है सरकार इस नोटिफिकेशन को हरियाणा में लागु करे और केंद्र सरकार ने जुलाई से पेंशनर्स का चिक्तिसा भत्ता 500 से बढ़ा कर 1 हजार कर दिया है यह सुविधा हरियाणा में भी उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इन मांगो पर सहमती बना चुकी है लेकिन अभी तक मांगो को लेकर नातिफिकेशन नही की गयी जिसके कारण उन्हें बैंको में दिक्कत आ रही है। इसलिए इन मांगो को जल्द पूरा किया जाये अन्यथा यह लोग अप्रैल से धरने पर बैठ जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...