MIS फार्म को लेकर विवाद :
स्कूलों द्वारा छात्रों की एडमिशन के लिए MIS फार्म भरवाया जा रहा है जिसमे 100 कालम दिए गये हैं इनमे से कुछ कालम ऐसे हैं जिसको लेकर अभिभावक एतराज जता रहे हैं और इन्हें यूजलेस बता रहे हैं। दूसरी तरफ स्कूल इस फार्म को भरवाना मजबूरी मान रहे हैं तो जिला शिक्षा विभाग भी उपरी आदेशो मान रहा है।
स्कूलों द्वारा छात्रों की एडमिशन के लिए MIS फार्म भरवाया जा रहा है जिसमे 100 कालम दिए गये हैं इनमे से कुछ कालम ऐसे हैं जिसको लेकर अभिभावक एतराज जता रहे हैं और इन्हें यूजलेस बता रहे हैं। दूसरी तरफ स्कूल इस फार्म को भरवाना मजबूरी मान रहे हैं तो जिला शिक्षा विभाग भी उपरी आदेशो मान रहा है।
स्कूलों में नई एडमिशन के लिए MIS स्कूलों द्वारा भरवाया जा रहा है इस फार्म में 100 कालम है जिन्हें अभिभावकों को भरना है। इसमें आपको बैंक डिटेल , पैन से लेकर अपना व्यवसाय जाती व कैटेगिरी के साथ यह भी क्लियर करना होगा कि कहीं आपके बच्चे को जेंटीक डिसआर्डर तो नही है। इस फार्म को अभिभावक मजबूरी में भर रहे हैं क्यूंकि बच्चो की एडमिशन के साथ यह फ़ार्म भरना जरूरी है और यह कालम भी भरने जरुरी है भले ही आप इन्हें गलत भर दे इसका कोई प्रमाण आपको नही देना है ऐसे में सवाल यही उठता है कि इस फार्म के मायने क्या है ? अभिभावकों को इनमे से कई पॉइंट्स पर एतराज है उनका कहना है कि वो स्कूल में बच्चो पढाने के लिए भेज रहे हैं खुद की डिटेल देने नही और कुछ कालम ऐसे हैं जिनका बच्चो से कोई लेना देना नही है।
स्कूल स्टाफ भी परेशान :
इन फार्म को भरवाना स्कूलों के लिए जरूरी किया गया है और MIS के तहत स्कूलों को विभाग के साथ रजिस्टर होना पड़ता है जिसके अंतर्गत यह फार्म आनलाइन मिलता है और इन्हें भरवाना पड़ता है व स्कूल आनलाइन इन्हें MIS की साईट पर अपलोड करते हैं। स्कूलों का कहना है कि वो सरकारी आदेशो की पलना कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर कोई फार्म में डिटेल गलत भर देगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्यूंकि अभिभावक कुछ कालम ऐसे हैं जिन्हें गलत ही भरते हैं।
जिला शिक्षा विभाग मान रहा उपरी आदेश :
इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग का भी यही कहना है कि यह आइकन्स उपर से विभाग ने ही भेजे हैं इस फार्म को भरने के बाद छात्र विभाग के साथ अटैच हो जाते हैं छात्रों का रिकार्ड स्कूल व विभाग के पास आ जाता है बच्चे के एक स्कूल से दुसरे स्कूल जाने पर दिक्कत नही आती।
No comments:
Post a Comment