हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज अंबाला में पत्रकारवार्ता कर फसलो के लागत मूल्यों पर डेढ़ गुणा देने पर केंद्र सरकार के एलान पर कहा कि इससे जो किसान नॉन प्रॉफिट जोन में चले गये थे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा अब किसानो की लागत पर डेढ़ गुणा फायदा मिलेगा ही मिलेगा इसे कोई रोक नही सकता। कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि फार्मूला सेट हो गया है यह काफी इम्पोर्टेंट है उन्होंने कहा यह एक फसल के लिए नही बल्कि सालो साल के लिए है।
पत्रकारों से बात करते कृषि मंत्री :
अफगानिस्तान में हुए धमाके में काफी हिन्दू और सिख मारे गये हैं जिसमे से 2 हरियाणा के भी बताये जा रहे हैं और कई अभी वहां फंसे भी है उन्हें देश वापिस लाने व जो लोग वहां मारे गये हैं उनके शव हिंदुस्तान में लाने के लिए सरकार क्या कर रही है। इस पर अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिडिया से ही मिल रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार काफी संवेदनशील है। इस सरकार में बहुत ही तीव्रता के साथ विदेश मंत्री विदेश जा जाकर लोगो को निकाल लाने में लगे रहे हैं सुषमा स्वराज और वीके सिंह की संवेदनशीलता और तत्परता बहुत अच्छी रहती है। इसमें हरियाणा सरकार के सहयोग की जहाँ आवश्यकता होगी हम उसमे पूरी तरह से रहेंगे।
No comments:
Post a Comment