फ़िल्म पद्मावती की रिलीज को रुकवाने के लिए राजपूत समाज के लोगों के स्वर निरन्तर तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात चुनावों से ठीक पहले राजपूत समाज के लोग 3 दिसम्बर को अहमदाबाद में अपना दमखम दिखाएंग। हालांकि इस विरोध को राजनीति से बिल्कुल अलग थलग रखा गया है। राजपूत समाज के लोगों को न्योता देने के लिए राजपूत समाज के सीनियर लीडर और महाराज पृथ्वी राज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लेकर आने वाले शेर सिंह राणा अंबाला पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारो को संबोधित किया।
संजय लीला भन्साली की आने वाली फिल्म पद्मावती में दिखाए गए कई दृश्यों को लेकर राजपूत समाज को घोर आपत्ति है। जिसे लेकर देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन जारी है। राजपूत समाज के युवा नेता शेर सिंह राणा ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में फ़िल्म के प्रति विरोध जाहिर करते हुए अपने इरादे साफ कर दिये। शेर सिंह राणा ने कहा कि भन्साली ने पैसे कमाने के लिए एंटरटेनमेंट के लिए इस इंडस्ट्री को कॉन्ट्रोवर्सी में तब्दील कर दिया है। किसी को भी देश का माहौल खराब करके पैसे नही कमाने दिए जायेंगे।
शेर सिंह राणा ने फ़िल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण द्वारा प्रमोट किये जा रहे प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहिए ताकि उनकी अक्ल ठिकाने आ सके।
शेर सिंह राणा ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अच्छा इंसान करार देते हुए कहा कि विज के रानी पद्मावती पर दिए गए बयान औऱ फ़िल्म की रिलीज पर रोक की मांग सही है। उम्मीद है हरियाणा सरकार राजपूत समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान करेगी।
No comments:
Post a Comment