Monday, 10 September 2018

गांव बाड़ा के गुरतेज ने तमिलनाडू में आयोजित रुरल गेम में वेट लिफ्टिंग के अंदर जीता गोल्ड ।

           अंबाला कैंट के गांव बाड़ा निवासी गुरतेज सिंह ने तमिलनाडू में आयोजित 8 वीं नेशनल रुरल गेम 2018 में 65 किलोग्राम कैटेगरी वेट लिफ्टिंग मुकाबले में गोल्ड जीतकर अंबाला का नाम रोशन किया है। गोरतलब है कि तमिलनाडू रुरल गेम एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल मुकाबले 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक तमिलनाडू में आयोजित किये गये। बड़ा गांव का गुरतेज सिंह GMN कालेज में बी ए प्रथम वर्ष का छात्र है। गुरतेज की इस जित से गांव में भी ख़ुशी का महौल है हर कोई गुरतेज के प्रदर्शन से खुश हो उसे बधाइयां दे रहा है। गांव बाड़ा के विक्रम बेहगल , गुरसेवक , सुल्तान , गुरविंद्र व रोनी ने गुरतेज को घर पहुंच बधाई दी व जित पर ख़ुशी जताई। 


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...