Monday, 15 January 2018

मुख्यमंत्री से बेरोजगारी पर सवाल पूछ जेल गये दिव्यांशु को मिली बेल , कांग्रेसियों ने ढोल व ताशो से किया स्वागत

        पंचकुला में मुख्यमंत्री से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर गिरफ्तार हुए कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा और हार्दिक नैन को आज कोर्ट से जमानत मिल गयी। जिसके बाद देर शाम अंबाला सेंट्रल जेल से दिव्यांशु की रिहाई हुई। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे व ढोल और नगाड़ो के साथ जेल से बाहर आने पर दिव्यांशु व उसके साथी का स्वागत किया। 

         मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पंचकुला में युवाओ से संवाद कार्यक्रम में बेरोजगारी पर NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सवाल किया सवाल बहस में बढ़ तब्दील हो गया जिसके बाद पुलिस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को गिरफ्तार कर 12 तारीख को गिरफ्तार हुए दिव्यांशु बुद्धिराजा को आज जमानत मिल गयी और  देर शाम अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा होकर बाहर आये दिव्यांशु को कांग्रेसियों ने कन्धो पर बैठा लिया और हार पहना ढोल व ताशो से उसका स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा जेल के बाहर दिव्यांशु के इंतजार में खड़े रहे। जेल से बाहर आने के बाद दिव्यांशु ने मिडिया से बात की और कहा कि उनकी जवाब दब जाती यदि मुख्यमंत्री ऐसा जवाब न देते उसके लिए वो मुख्यमंत्री का धनयवाद करते हैं उन्होंने कहा पंचकुला के सेक्टर 1 कालेज से उठ कर यह आवाज जन जन तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आप लोग राजनीती करते हैं हम राजनीती करते हैं लेकिन आप जैसी नही करते हम समाज को तोड़ने की राजनीती नही करते हम जुमलो की राजनीती नही करते हम युवाओ के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा जो जवाब मुख्यमंत्री वहां नही दे पाए उस बात का जवाब हम जरुर लेंगे। 

         

NSUI स्टेट प्रेजिडेंट दिव्यांशु बुद्धिराजा के वकील उदित मेहंदीरत्ता ने बताया कि दिव्यांशु के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 147 , 353 , 186 और 341 लगाई गयी थी जिसमे से 353 धारा नो बेलेबल थी आज उन्हें बेल मिल गयी है धारा 353 पर बहस हुई थी इसे चार्ज के समय हटवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस मामले में अगली तारीख 25 जनवरी तय की गयी है।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...