Thursday, 15 February 2018

अंबाला में NCC स्कूल की बस पलटी 25 से ज्यादा बच्चे घायल , 1 बच्ची व कंडक्टर की मौत .


अंबाला के मेयर रमेश मल ने भी जाना बच्चो का हाल .

INLD प्रदेश प्रवक्ता विवेक चोधरी ने भी हस्पताल पहुँच प्रकट की संवेदना .

      अंबाला में NCC सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस नियंत्रण खोने की वजह से पलट गई जिसमें बस के कंडक्टर और 1 बच्ची की मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर स्टीरियो का वॉल्यूम बढ़ा रहा था और इतने में एक साईकिल सवार सामने आ गया जिसे बचाते हुए ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खदान में जाकर पलट गई । इस हादसे में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए । 

     अंबाला में आज एक बड़ा हादसा हो गया स्कूल बस पलटने से 25 छात्र घायल हो गए और एक आठवी क्लास की छात्रा व कंडक्टर की मौत हो गयी घायल हुए बस ड्राईवर को पीजीआई रेफर किया किया गया है। हादसा स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुआ जब एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया जिसे बचाने के लिए ड्राइवर से स्टेरिंग तेजी घुमा दिया जिससे स्टेरिंग रोड़ टूट गयी और बस खदान में जाकर पलट गई । हादसे से पहले ड्राइवर स्टीरियो का वॉल्यूम तेज कर रहा था जिस कारण उसे संभलने में देर लगी और उसकी लापरवाही से बस के कंडक्टर व एक बच्ची की मौत हो गयी । बच्चो व परिजनों ने बताया कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ बच्चे क्षमता से ज्यादा थे और अक्सर ऐसा ही होता है शिकायत के बाद भी उनकी नही सुनी गई ।

    हादसे का पता चलते ही परिजन स्कूल व हस्पताल की तरफ भागे और काफी रोते बिलखते व घबराए हुए दिखाई दिए । बस में बिखरा खून टूटे शीशे लापरवाही का सबूत दे रहे थे और रोते घबराए हुए बच्चो को संभालना सबके लिए मुश्किल दिखाई दे रहा था । डॉक्टरों ने बताया कि बच्चो को फ्रेक्चर हैं उनका अच्छे से इलाज किया जा रहा है ।

    हादसे से परिजन जहां नाराज हैं वहीं स्कूल प्रबंधन अपने को बचाता व सही बता रहा है । स्कूल के मालिक ने कहा इसमें किसी की लापरवाही नही है हादसा साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। अभिभावकों की नाराजगी पर उन्हें कैसे संतुष्ट करेंगे इस सवाल पर स्कूल के मालिक वीरेंद्र सिंह ने कहा मैं कुछ नही कर सकता यह सब भगवान के हाथ में है। 

    हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को हस्पताल से हटाया ताकि छोटे छोटे बच्चे घबराए नही । हादसे में स्कूल की जीतनी लापरवाही है उतनी ही गुनाहगार पुलिस भी है क्योंकि पोलोके ने समय रहते ओवर लोडिड स्कूल बसों व वाहनों पर नकेल कसी होती तो यह छोटे छोटे बच्चे ऐसे बिलख न रहे होते । पुलिस अपनी व स्कूल की साख बचा रही है और कार्यवाई की बात कह रही है ।

    हादसे के तुरंत बाद स्कूल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी स्कूल बस को भी जल्दी से सीधा कर दिया गया लेकिन सिस्टम कब सीधा होगा इसका जवाव किसी के पास नही है ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...