पंचकूला -
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में पहुचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
नवजात शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना मकसद
उपकरणों से लेस्स गाड़िया शुरू की गई ताकि नवजात बच्चे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सके
सभी डीविजन के लिए गाडिया शुरू की गई
एक एमबोलेस की कीमत 32 लाख रुपये है
नॉर्थ इंडिया का पहला एबोलेन्स सिस्टम हरियाणा से शुरू किया गया है
फ़िल्म पद्मावती को लेकर बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू के इस्तीफे पर बोले सवास्थ्य मंत्री
कहा इतिहास से छेड़छाड़ नही होनी चाहिए
कहा रानी पद्मावती एक वीरांगना थी जिसने 1600 हजार महिलाओ के साथ जोहर किया
लेकिन ऐसी वीरांगना महिला को नितरांगना बना कर पेश किया जा रहा है
इस को हिंदुस्तान कैसे बर्दास्त कर सकता है
अम्मू जी के इस्तीफे पर पार्टी अध्यक्ष बोल सकते है
ज्ञानानंद महाराज को कौड़ियों के भाव जमीन देने पर बोलते हुए कहा
कोई घाटा नही ,वह कोई सेल -पर्चेस नही करते
कहा समाजिक कार्यो के लिए सभी सरकारे जमीनें देते आई है
गुजरात चुनाव पर बोलते कहा बीजेपी गुजरात मे सरकार बनाएगी
No comments:
Post a Comment