Wednesday, 14 February 2018

राम मंदिर की तरह है अंबाला में शिव मंदिर का इतिहास लेकिन कोर्ट से जितने के बाद से मंदिर है स्थापित , शिवरात्रि को लगता है भक्तों का तांता ।

         


अंबाला के दुराना गांव में 134 साल पुराना शिव मंदिर है इस मंदिर का मुद्दा भी कभी राम मंदिर के मुद्दे की तरह था लेकिन गांव के लोगों ने अदालत से इस मंदिर की लड़ाई को जीता जिसके बाद से यहां मंदिर में लोग पूरी आस्था से आते हैं और महाशिवरात्रि पर खासतौर पर यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है ।

       अंबाला के दुराना के गांव में शिव मंदिर करीब 134 साल पुराना है कहा जाता है कि मंदिर से पहले यहां कब्रिस्तान हुआ करता था एक बार यहां खुदाई के दौरान शिवलिंग , दूध और जल निकल आया जिसके बाद हिंदुओ ने यहां शिव मंदिर की बात कही लेकिन यह जगह कब्रिस्तान की थी तो बाद में मामला अदालत में पहुंचा और गांव के लोगों ने मुस्लिम लोगो से अदालत में लड़ाई की जीत लिया जिसके बाद से यहां उसी तरीके से धरती में शिवलिंग है और लोग यहाँ पूरी आस्था से माथा टेकने भी पहुंचते हैं ।

           शिव मंदिर में हर शिवरात्रि पर यहां दो दिन का मेला लगता है गांव में सभ्याचार कार्यक्रम होते हैं और दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया जाता है । यहां सालों से माथा टेकने वालो का कहना है कि सच्चे मन से माथा टेकने और मन्नत मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है । लोगों ने कहा कि आसपास के 36 गांवों के लोग यहां रोज माथा टेकने पहुंचते हैं मंदिर की काफी मान्यता है ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...