Monday, 19 February 2018

अनिल विज ने कहा गाय न तो राजनीतिक पशु है न धार्मिक पशु है गाय का दूध हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी पीते हैं , इसलिए गाय को बचाना बहुत जरूरी है ।

हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिर ब्यान देते हुए मांग की है कि बंगाल टाइगर की तर्ज पर गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित किया जाना चाहिए । विज ने कहा गाय न तो राजनीतिक पशु है न धार्मिक पशु है गाय का दूध हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी पीते हैं । इसलिए गाय को बचाना बहुत जरूरी है ।
विज ने कहा गाय को बचाने के लिए अलग राज्यो में कानून बनाने की बजाए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए । विज ने कहा जो राक्षस प्रवृति के लोग गाय को काट लार खाते हैं उन पर रोक लगेगी । इसलिए वे गाय को राष्ट्रीय पशु को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करते हैं ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...