112 वर्षों से दुनियाभर के 210 देशों में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रोटरी दिन प्रतिदिन अति आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर करती जा रही है। इसी कड़ी में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3080 का क्लब रोटरी क्लब अम्बाला सैंट्रल भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता मिशन के तहत स्कूली स्वच्छता मिशन "विन्स" के तहत हर सप्ताह एक अति जरुरत मंद सरकारी स्कूल को चयनित कर वहाँ दंत चिकित्सा शिविर, अच्छे से ब्रश करने की विधि, हाथ धोने व अपके आपको व आसपास जगह को साफ रखने बारे बताते हुए बच्चों को ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन, तौलिए, नेल कट्टर व कूड़ेदान मुहैया करवा रहा है। इस अभियान में आज शहर के सैक्टर-9 के बीचो बीच सरकारी मिडिल स्कूल को हेतु चुना गया जिसमें सेवा के इस प्रकल्प में रोटरी के साथ हाथ बढ़ाते हुए शहर के जाने माने दन्त चिकित्सक डॉ अनीश टंडन व डाक्टर प्रिया गोंसाई ने बच्चों के दांतों को जांचा व उन्हें सही से साफ रखने की विधि बताई ।
इस शिविर में प्रेम गोसाईं, दीपक गुलाटी व राकेश कुमार के सौजन्य से बच्चों को 200 टूथ पेस्ट, 200 ब्रश, 60 जोड़ी जूते, 150 गरम टोपियां , 150 गरम जुराबें ,150 रूमाल, साबुन, तौलिए व नेल कट्टर का भी वितरण किया गया ।
इस अभियान में क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सचिव राजेश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष
विनोद गुलाटी, अनमोल गुलाटी, दीपक खुराना, दीपक गुलाटी, तजिन्द्र बजाज, रजनीश गर्ग, कुलवंत सिंह वालिया,जय प्रकाश गोयल, सुरिन्दर मदान, विजेन्द्र शर्मा,बी के ओबराय, तरसेम सिंह बग्गा, सुनील त्रिखा, विजय उप्पल, मनु गोंसाई, देस राज गुलाटी, रोहित गुप्ता, राकेश मक्कड़ सहित बड़ी संख्या में क्लब के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए ।
स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार व संजीव शर्मा ने क्लब व सदस्यों का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद किया । क्लब के प्रधान रविन्द्र कुमार ने भविष्य में भी स्कूल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment