अंबाला - थाना महेशनगर में दर्ज ए0टी0एम0 मशीन तोड़ने की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरदीप सिहँ उर्फ दीपा व कुलदीप सिहँ व सन्दीप को गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उनका 2 दिनों का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता अमित कुमार ने 9 नवम्बर 2017 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि किन्हीं अज्ञात आरोपियों ने 08 नवम्बर 2017 की रात्रि गाँव खुड्डा कलाँ में स्थित इंडियन बैंक के ए0टी0एम0 मशीन का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंपी गई थी।
पूछताछ पर पकडे गए आरोपी गुरदीप व कुलदीप ने माना कि इन्होने अपने अन्य सहयोगियों के साथ करधान रोड पर एक सुनार के साथ लूटपाट की थी। इस सम्बन्ध मे भूषण लाल वर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी करधान रोड पर मनीष ओरनामेंटस के नाम से दुकान है। वह 13 अक्तूबर को सांय 06.00 बजे अपनी दुकान बंद करने कि लिए लाईट बंद की, उसी समय तीन लडके दुकान के अंदर घुस आये व उसको मारना पीटना शुरू कर दिया। उनमे से एक ने चाकू का वार उस पर किया और जेब से 40000/- रूपये, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड निकाल लिया और काउंटर पर रखे चांदी के जेवरात उठा लिये और उसको स्टोररूम मे छोड दिया व जाते समय उसका एक मोबाईल भी ले गए। पुलिस ने इस शिकायत पर थाना महेशनगर मे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
आरोपी गुरदीप व कुलदीप ने माना कि उन्होने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इनसे पूछताछ जारी है। इस मामले मे इन्हे गिरफतार करके लूटी गई सम्पति व नकदी बरामद की जायेगी। इनके और सहयोगियों का पता लगााया जा रहा है। इनसे और भी कई वारदातों का खुलासा हाने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment