अंबाला के सभी चोराहो को CCTV कैमरों से लैस कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस CCTV कैमरों की मदद से न बल्कि ट्रैफिक कंट्रोल करेगी बल्कि क्राईम पर भी नजर रखेगी। CCTV कैमरों को ट्रैफिक SHO के मोबाईल से कनेक्ट किया गया है वे कभी भी किसी भी चोंक के नाम को क्लिक कर वहां की स्थिति को लाईव देख सकते हैं और स्थिति को नियन्त्रण कर सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ट्विन सिटी अंबाला में चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद कस्बों के चौराहों पर भी कैमरे लगाएगी। इन कैमरों में आपराधिक गतिविधियां करने वाले तो कैद होंगे ही, साथ ही जिस चौराहे पर जाम लगा होगा वहां पर पुलिस तुरंत हरकत में आकर रास्ता क्लियर कराएगी, क्योंकि जिन चौराहों पर कैमरे लग चुके हैं। उनकी रिकाॅर्डिंग की वीडियो एसएचओ ट्रैफिक अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। अंबाला पुलिस को हाइटेक करने के लिए लगभग 15 लाख रुपए का बजट सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया गया सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। इन कैमरों का सभी प्रकार का कंट्रोल ट्रैफिक प्रभारी के पास है जो समय-समय पर बूथ पर कार्यरत कर्मचारियों की कार्रवाई पर तो नजर रख ही सकेंगे, साथ ही किसी भी बड़ी दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा सकेंगे।
सड़क दुर्घटना या अन्य किसी विशेष परिस्थिति में अगर किसी नागरिक को चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जरूरत होगी तो संबंधित व्यक्ति डीडीआर या एफआईआर की कॉपी लेकर एसपी से मिल सकता है। एसपी के निर्देश के बाद संबंधित व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज मिल सकती है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शुरूआती दौर में ही उन्हें इसका काफी फायदा मिल रहा है अधिकारी कहीं व्यस्त होने की सुरत में भी आसानी से स्थिति पर नजर रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment