Saturday, 2 December 2017

अंबाला 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का मेयर ने किया शिलान्यास।


             
अंबाला के मेयर रमेशमल ने वार्ड नंबर-3 स्थित डेहा का लोनी में बनने वाली तीन सड़क का शिलान्यास किया। इसे पूर्व मेयर रमेश मल ने खेड़ा पर शीश नवाया। इसके पश्चात मेयर रमेश मल का डेहा कालोनी में लोगों द्वारा फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया गया। लोगों ने मेयर का धन्यवाद किया, क्योंकि इस सड़क के निर्माण का कार्य लंबे समय से लटका हुआ था।
मेयर ने कहा कि जब से वह मेयर बने हैं उन्होंने प्रयास किया है कि वार्ड नंबर-3 की कोई  समस्या शेष नहीं रहनी चाहिए और वह लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। मेयर रमेशमल ने कहा कि इन तीन गलियों का निर्माण करीब साढ़े 22 लाख की लागत से किया जाएगा। निश्चिततौर पर गली का निर्माण करने के बाद कई परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद उन्होंने अपने वार्ड नंबर 3 के साथ साथ पूरे अंबाला में एक जैसा विकास करवाने को प्राथमिकता दी है। इस अवसर पर डेहा कालोनी प्रधान हरीश, विक्की प्रकाश, चंचल, राकेश कंडारा, अमर, रोकी, बिंटू, कमलजीत, रविकुमार, बिल्ला सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...