Sunday, 3 December 2017

भारत का संसद भवन फिर से चमकेगा , अलग तरह की तकनीक का हो रहा इस्तेमाल ।

                 
भारत के संसद भवन को अब अपनी 90 साल पुरानी चमक फिर मिलेगी। इसके लिए दुनिया की सबसे आधुनिक वेपर (वाष्प) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पत्थरों को बगैर किसी नुकसान के पुराने स्वरुप को प्रदान करती है। कहा जा रहा है कि इस तकनीक का अब तक रोम के कैथोलिक चर्च को चमकाने में इस्तेमाल किया गया है। संसद भवन को चमकाने की यह पहल उस समय शुरु की गई है , जब उसकी बाहरी दीवारों पर लगे पत्थर प्रदूषण और धूप के चलते बदरंग होते जा रहे है। मौजूदा संसद भवन का निर्माण कार्य वैसे तो वर्ष 1921 में शुरु किया गया था, लेकिन यह वर्ष 1927 में बनकर तैयार हुआ था।
              भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और इंटेक की देखरेख में संसद भवन को चमकाने का यह काम शुरु हो चुका है, लेकिन इस काम को पूरा होने में लंबा समय लगेगा। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...