भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा आरोप ट्रैफिक पुलिस पर लगते हैं लेकिन अंबाला पुलिस ने इसका तौड़ निकालते हुए ट्रैफिक में तैनात कर्मचारीयों को हिडन कैमरे दिए हैं। जिसे लगाकर ही वो चालान काट सकेंगे व ड्यूटी कर सकेंगे। ऐसा एक तो भ्रष्टाचार व दूसरा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालो पर नकेल कसने के लिए किया गया है।
अंबाला पुलिस दिन प्रतिदिन हाईटेक होती दिख रही है। अंबाला पुलिस ने महकमे में करप्शन पर नकेल कसने के लिए काफी अच्छा तौड़ निकाला है जो पुलिस की छवि को तो सुधारेगा ही साथ ही ड्यूटी के दौरान मस्त रहने वालो पर लगाम भी लगाएगा। अंबाला में ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी करने के दौरान स्पाई कैम दिए गये हैं जो हर समय उनकी जेब पर लगा होगा उसमे वीडियो के साथ आडियो भी रिकार्ड होगी। ऐसा इसलिए किया गया है कि एक ट्रैफिक कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही न बरते दूसरा उन आरोपों से भी बचा जा सके कि ट्रैफिक कर्मी ने उनसे वाहन चेकिंग के दौरान पैसे मांगे या बदतमीजी की। अंबाला पुलिस ने यह हर कर्मी के लिए जरूरी कर दिया है कि जब भी वो ड्यूटी पर हो या वाहन चेकिंग कर रहा हो तो वो यह पाकेट कैमरा लगाकर रखे व इसकी रिकार्डिंग ओन करके ही काम करे। ट्रैफिक SHO ने बताया कि अक्सर चेकिंग के दौरान कर्मचारियों से लोग बदतमीजी कर जाते हैं व कई तरह के आरोप भी मढ़ देते हैं इन कैमरों की मदद से सब कुछ सामने आ जायेगा कि कौन सही है या गलत। इस कैमरे की मदद से यह भी पता चलेगा की कोई कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी तरह से उगाही तो नही कर रहा।
पुलिस का यह कदम सराहनीय व उचित तो है लेकिन जिन्हें घुस की आदत पड़ जाए उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल है। देखना यह होगा कि पुलिस की यह कोशिश कितना रंग लाती है व कितना लम्बा चलती है।
No comments:
Post a Comment