Monday, 4 December 2017

अंबाला हंगामेदार रही जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक .

             अंबाला में जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की । बैठक में 13 रजिस्टर्ड शिकायते सुनी गई । बैठक की शुरुआत में ही बैठक के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों की हाजिरी जानी और बैठक से गायब अधिकारियों के लिए एक्सप्लेशन कॉल किया । अधिकारियों के बैठक से गायब होने पर परिवहन मंत्री ने कहा अगली बार कोई अधिकारी गायब हुआ तो उसे सस्पेंड करूँगा । बैठक में विधायक असीम गोयल व राज्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे ।

          अंबाला में जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे । जहां मीटिंग शुरू होने से पहले ही बैठक के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार अधिकारियों के बैठक से नदारद होने पर नाराज दिखे व बैठक में मौजूद उन विभागों के अधिकारियों को खड़ा करके पूछा गया कि उनके अधिकारी बैठक में क्यों नही आये । जो अधिकारी बिना बताए बैठक से गायब थे उनको लेकर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अगली बार कोई बिना जानकारी के गायब रहा तो सस्पेंड करूँगा । इस बार अधिकारियों से एक्सप्लेशन मांगी जाएगी कि वो क्यों गायब थे । बैठक में आई समस्याओ पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 13 में से 11 समस्याओ को निपटा दिया गया है और 2 समस्याओ को ड्राप किया गया है साथ ही अधिकारियो को कहा गया है कि लम्बे समय तक समस्याओ को न खिंचा जाए। 

                   बैठक की शुरुआत हंगामे से हुई परिवहन मंत्री के विभाग की ही एक शिकायत को लेकर लम्बी बहस अधिकारियों व शिकायतकर्ता में चली । दरअसल नारायणगढ़ बस स्टैंड पर पार्किंग के एक ठेके को लेकर सोमनाथ ने शिकायत की थी कि उसने ठेका 40 हजार रुपये में लेने के लिए भरा था लेकिन ठेका साढ़े 12 हजार रुपये देने वाले को दे दिया गया उसने सवाल उठाया कि जिस ठेके के लिए वो सरकार को 40 हजार देने को तैयार था तो ठेका इतने कम में देकर सरकार को चुना क्यों लगाया जा रहा है । शिकायतकर्ता की शिकायत पर 7 अधिकारियों ने जांच की मगर शिकायकर्ता की शिकायत को आज बैठक के अध्यक्ष परिवहन मंत्री।कृष्ण लाल पंवार ने ड्राप कर दिया जिसके बाद शिकायकर्ता ने मंत्री के सामने ही कह दिया कि वो आत्महत्या करेगा उसकी मौत के जिम्मेदार यह अधिकारी ही होंगे यह सब मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं । शिकायकर्ता की सुनवाई डेढ़ साल से चल रही थी लेकिन आज उसकी उम्मीद टूटी तो उसके आंसू छलक आये । इसके बाद शिकायकर्ता को पुलिस ने जबरदस्ती बैठक से बाहर कर दिया । इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस मामले की जाँच 7 अधिकारीयों ने की सभी गलत नही हो सकते इसलिए शिकायत को ड्राप कर दिया गया। 

                  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा केंद्र को चिट्ठी लिख शैक्षणिक योग्यता जरूरी करने की मांग पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले पढ़ी लिखी पंचायत व नगर पालिकाएं चुनी है जो काफी अच्छा फैंसला रहा है। मुख्यमंत्री का यह अच्छा फैंसला है यदि पार्लेमेंट इसको पास करती है तो वे इसका स्वागत करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...