Monday, 4 December 2017

अंबाला पी के आर जैन हैल्थ केयर में जनरल ओपीडी शुरू .

                  अंबाला पी के आर जैन हैल्थ केयर में लोगों की लंबे समय की मांग पर जनरल ओपीडी शुरुआत की गई । ओपीडी का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया । सूरज नामी बच्चा जो कि मात्र 19 माह के है ने रिबन काट कर ओपीडी का उद्घाटन किया । सूरज अपने पिता एवम् अपनी दादी की साथ पी के आर जैन हैल्थ केयर में अपना जांच के लिए आया था ।  प्रधान  अरूण जैन बजाज ने कहा कि हमारा लंबे समय से देखा हुआ स्वपन आज साकार हुआ है जिसमें लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएंबहुत है कम दामों पर उपलब्ध करवाना है । मात्र छ महीने में अंतराल में पी की आर जैन हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट में पैथ लैब , एम आर आई, मेमोग्राफी, सी टी स्कैन , अल्ट्रा साउंड , एक्स रे जैसे सुविधाओं के पश्चात एडवांस डेंटल केयर और अब जनरल ओपीडी लोगों को समर्पित कर रहे है ।  अरूण जैन बजाज जी ने बताया की  01  जनवरी से मेडिकल टेक्निकल कोर्सेज कि शुरुआत भी की जा रही है जिससे की बच्चो को यहां पढ़ाई कर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा । इन कोर्सेज के माध्यम से अंबाला तथा आसपास के इलाकों के 12वी पास बच्चे भी स्वाभलंबी  बन जीवन में आगे बढ़ने का स्वपन साकार कर सकेंगे । इस अवसर पर पी के आर जैन गर्लस हाई स्कूल मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी भी  उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...