Wednesday, 13 December 2017

भाजपा के जिला अंबाला की व्यवसायिक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित ।



आज अंबाला शहर के पंचायत भवन में आयोजित भाजपा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला अंबाला के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश प्रवक्ता डा० संजय शर्मा , जिलाध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, जिला महामंत्री राजेश बतौरा, जिला सचिव रितेश गोयल, महामंत्री विपिन कपूर, जिला एस सी मोर्चा प्रधान सुरेश सहोता की मौज़ूदगी में  ईकाई के जिला संयोजक राम रत्न गर्ग द्वारा की गई जिसमें राकेश कुमार मक्कड़, जय प्रकाश गोयल, राजिन्दर जैन, सुनील चोपड़ा, राजकुमार साहा, दीपक गुलाटी शाह जी, रविन्द्र कुमार,ईंदरजीत सिंह कांडा, गौरव, मोहन गोयल, सुनील रूचि साड़ीज़, विपिन डावर, राजकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल नारायढ़गण,संजीव जैन, ओमप्रकाश धीर, रमेश सैनी, गौरव मलिक बराड़ा, राकेश बंसल को प्रथम चरण में अभी घोषित  किया गया है व अगले माह प्रांतीय अध्यक्ष सतीश खोला जी की मौज़ूदगी में ईकाई का विस्तार व पदों का वितरण किया जाएगा . सह संयोजक के पदभार हेतु  अन्य के साथ साथ  कैंट से सुनील चोपड़ा, साहा से राजकुमार व शहर से राजिन्दर जैन के नामों की विधिवत घोषणा भी उसी  कार्यक्रम में की जाएगी । संयोजक राम रत्न ने बताया कि वे व्यापारियों के हितों हेतु हर संभव कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं व वे सरकार से एक सीमा से ऊपर टैक्स भरने वालों हेतु पैंशन, कम दरों पर लोन व व्यापारी हितों की  सुरक्षा की मांग रखने जा रहे हैं .
डा संजय शर्मा, रितेश गोयल व जगमोहन लाल ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर पदभार सौंपा व बधाई दी व पार्टी की नीतियों की जानकारी दी ।
अन्त में संयोजक राम रत्न गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पार्टी के अधिकारियों , सदस्यों , मीडिया व आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद किया ।


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...