अंबाला -
पी. के. आर. जैन वाटिका सीनियर सैकंड्री स्कूल में ‘‘इग्नाइट एन इंनस्पायर मोटिवेशनल टाॅक्स’’ श्रृंखला की दो कड़ियाँ आयोजित की गई। तृतीय श्रृंखला के अंतर्गत हरियाणा की पुत्री (जिसका परिचय किसी का मोहताज़ नहीं है) अनीता कुंडू ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझे किए। छात्रों को सदा जीवन में आगे बढ़ने व चुनौतियों पर विजय पाने की प्रेरणा देते हुए अनीता कुंडू ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर व हिसार के किसान की बेटी हैं। 2013 में नेपाल की ओर से और 2017 में ची की ओर एवरेस्ट विजय का महान गौरव हासिल करने वाली अनीता ने इस बात को भी छात्रों से साझा किया कि इस मिशन पर लगभग तीस लाख की विशाल धनराशि की सहायता सामाजिक संगठनों के माध्यम से की गई। आठ सदस्यों वे इस दल में अनीता एकमात्र महिला पर्वतरोही थी जिसने मानो एवरेस्ट पर अपने कदमों से ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ का अमर संदेश ही लिख डाला है। अपने उद्बोधन में अनीता ने कहा कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं आँकी जानी चाहिए। हर क्षेत्र में वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सक्षम हैं। हरियाणा सरकार द्वारा पर्वतरोहण को प्रोत्साहन देने के आश्वासन का उन्होने स्वागत किया।
संस्था की प्राचार्या उमा शर्मा ने महान पर्वतरोही व विशिष्ट व्यक्तित्व अनीता कुंडू का भावभरा स्वागत किया उन्होने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि इन श्रृंखलाओं व विशिष्ट व्यक्तित्वों से छात्रों की मुलाकात करवाने का उददेश्य यही है कि इनके जीवन से प्ररित होकर छात्र अपने भावी जीवन पथ पर दृढ़ता के साथ अग्रसर हो सकें।
संस्था के प्रधान गुलशन जैन ने कहा कि पी0 के0 आर0 जैन वाटिका उन महान व खास शख्सियत से छात्रों को मिलवाना चाहती हैं जिन्होने परिस्थ्तिियों से संघर्षकर सदा अपने जीवन को निखारा है।
संस्था के मैनेजर उमेश जैन एवं सेक्रेटरी गौरव जैन ने कहा कि जिन जीवन मूल्यों व जीवनकौशलों को हम पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से छात्रों को पढ़ाते हैं यदि साक्षात् ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात की जाए तो यह ’सोने पर सुहागा’ ही सिद्ध होता है। छात्रों के जीवन पर इनकी प्रेरणा का विशेष व स्थायी प्रभाव पड़ता है।
संस्था के कैशियर विक्रांत जैन ने इग्नाईट - एन - इंस्पायर की तृतीय श्रृंखला के सफल आयोजन पर प्राचार्या उमा शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करते रहने का विश्वास है।
No comments:
Post a Comment