Saturday, 9 December 2017

फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज सुशांत लोक थाने में हुआ केस दर्ज डॉक्टर विवेक के खिलाफ हुआ केस दर्ज IPC 304 (2) के तहत हुआ केस दर्ज 7 साल की आद्या की हुई थी डेंगी से मौत

गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में 07 वर्षीय आद्या की " डेंगी शोकिंग सिंड्रोम " की वजह से हुई मौत मामले में अस्पताल के खिलाफ धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है | मृतक बच्ची आद्या सिंह के
पिता जयंत सिंह ने गुरुग्राम के सुशांत लोक थाने में शुक्रवार को शिकायत दी थी लेकिन उस समय जांच कमेटी की रिपोर्ट ना आने की वजह से मामला दर्ज नही किया गया था | जयंत सिंह द्वारा 11 पेज की शिकायत में अस्पताल प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया गया था कि आद्या को जब निजी एम्बुलेंस से वापिस लाया जा रहा था तो उसके वेंटिलेटर का स्विच बंद कर दिया गया था | फिलहाल अब इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।

        गुरुग्राम के फोर्टिस हस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने करवाया मामला दर्ज । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि गुरुग्राम  में फोर्टिस हस्पताल के खिलाफ FIR NO - 639 , धारा 304 पार्ट 2 के तहत मामला दर्ज हो चुका है  ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...