अंबाला
छावनी: हरियाणा के पूर्व राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा है कि प्रदेश में रोजाना हो रही अपहरण, बलात्कार और हत्या की वारदातों से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम की वारदातों का यदि यही हाल रहा तो हरियाणा बहुत जल्द ही देश की क्राइम कैप्टिल बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 2014 से सितंबर 2017 तक के क्राइम के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रोजाना 26 चोरियां, हर दूसरे दिन 1 हत्या, 1 बाल यौन शोषण तथा 1 बाल गुमशुदगी की वारदात हुई है। जबकि हर तीसरे दिन 1 बलात्कार और हर चौथे दिन 1 छेड़छाड़ की वारदात घटित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चौथे वर्ष में तो अपराध की वारदातें इतनी बढ़ चुकी हैं कि रोजाना अपहरण, बलात्कार और हत्या की वारदातें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा लगने लगा है कि प्रदेश में जंगल का राज स्थापित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के निकटवर्ती की 5 वर्षीय नन्हीं वैष्णवी की हत्या के मामले में उसके परिजन भी पुलिस जांच पर सवाल खडे कर रहे हैं। काबू किये गये नाबालिग आरोपी की उम्र को लेकर भी संशय बरकरार है। एक अकेला नाबालिग किसी नन्हीं बच्ची का अपहरण करके 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में संलिप्त हो यह बात किसी की भी समझ से परे है। इस अपहरण एवं हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझाकर शेष आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़कर जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नन्ही वैष्णवी की आत्मिक शांति के लिए इस अपहरण-हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेकाबू होती वारदातों तथा सरकार की जनविरोधी
नीतियों के खिलाफ 15 दिसंबर को प्रात: 10 बजे नगर निगम कार्यालय अम्बाला छावनी के निकट उनके नेतृत्व में सरकार को चेताने के लिए विशाल सांकेतिक धरना दिया जाएगा। अम्बाला छावनी के विकास के दावों को खोखला बताते हुए उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के जिस सिविल अस्पताल को प्रदेश का नंबर-१ अस्पताल बनाने का दावा किया जा रहा है उसके लिए 20 करोड़ रूपये तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ही स्वीकृत किये थे।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से सब्जी और फूलों की खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले भूमिहीन किसानों को रेलवे कॉरीडोर के नाम पर दिनदिहाड़े पीले पंजे से उजाड़कर सर्दी और बरसात के मौसम में खुली छत्त के नीचे रहने को छोड़ दिया गया है। जबकि इन्सानियत के नाते भी इन पीड़ित परिवारों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था सरकार और अंबाला छावनी के निर्वाचित प्रतिनिधि का नैतिक दायित्व बनता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में बने 7 तथा खट्टर सरकार के कार्यकाल में बने 1 नगर निगम में से सिर्फ अम्बाला नगर निगम को राजनैतिक द्वेष और निजी हितों के कारण तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के 34 पार्क दयनीय स्थिति में हैं लेकिन इनकी ओर कोई तवज्जो नहीं दी जा रही
उन्होंने अंबाला शहर में 7 करोड़ की लागत से बनने स्वर्ण जयंती द्वार पर
कटाक्ष करते कहा कि आपसी खींचतान के चलते इस द्वार को हरियाणा के प्रवेश स्थान पर नहीं बनाया गया । उन्होंने कहा कि अम्बाला-जगाधरी मार्ग पर सिक्स लेन की परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में स्वीकृत करवाई गई थी। लेकिन इस परियोजना को जानबूझकर लटकाया जा रहा ताकि इसका श्रेय कांग्रेस को न मिल सके। भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त राज पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में रात के अंधेरे में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रीयां करने के मामले में सरेआम भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जनसुविधा देने के नाम पर डोर-टू-डोर कूड़ा क्लेक्शन स्कीम चलाकर वाहवाही लूटने वाली प्रदेश सरकार अब लोगों के घरों में इकट्ठे ही दो साल के कूड़ा क्लेकशन के बिल भेज
रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर बने गांधी ग्राउंड में इंदिरा पार्क और जली मिल एवं आहलुवालिया बिल्डिंग के निकट कूड़ा कलेक्शन डंपिग जोन बनाना किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। केवल अपनी भड़ास को निकालने के लिए महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और पंडित नेहरू जैसे महान
देश भक्तों के नाम पर बने सार्वजनिक स्थलों की दुर्दशा की जा रही है। उन्होंने कहा कि टांगरी नदी के आस-पास सालों से बसी कालोनियों को निजी हितों के कारण तोड़ा जा रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गा सिंह अत्री,सुधीर जायसवाल,जरनैल सिंह माजरा वीरेंदर गाँधी,सुरेश त्रेहन,रतन लाल टांक,नरेश जैन,नरेंदर जैन,सुभाष भाची,प्रेम राणा, बरहमपाल राणा,मलकीत सिंह,सुरिंदर राजू शर्मा लखी सिंह राणा,राजीव जैन,अतुल महाजन,ओंकार नाथी,शिवेश शर्मा,विकास वालिया,कमलजीत,नरेश,सुरिंदर दलीपगढ़,गगन डांग,राजकुमार,बुधप्रकाश कंसल,विजय बजाज ,जय धीमान,अविनाश,विजय गुम्बर,सुरिंदर चावरिया,अनिल कुमार पोप्पा पहलवान,अजय पहलवान,आनंद मोहन शुक्ला.अशोक चावरिया,शम्मी चौहान, जगदीश,सुरजीत लाली,गौरी शर्मा,आशा चौहान,पुनीत गुप्ता,विनोद जोहर,लकी बुद्धिराजा,पवन बांगा,दीपांशु सूद,अक्षय कौशिक, इत्यादि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment