Sunday, 4 March 2018

सीमा राणा को समाज सेवा के प्रति की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।

अंबाला - सीमा राणा , कॉर्डिनेटर , पी के आर जैन वाटिका , राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को हरियाणा प्रेस क्लब द्वारा रोहतक में राज्य स्तरीय प्रोग्राम में उनकी समाज सेवा के प्रति की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
गौरतलब है कि सीमा राणा , समाज की कई एनजीओ से जुड़ी हुई है और समाज सेवा उनको विरासत मिली है । चाहे गरीब लड़कियों की शादियों हो या  घरेलू हिंसा , उत्पीड़न के मामले उनकी मदद से कई लड़कियों को न्याय मिला है । सीमा राणा ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि आज की नारी को घर की चार दिवारी से निकल कर समाज में जागृति का प्रसार करना चाहिए और महिलाओं की उन्नति के लिए अग्रसर रहना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...