Monday, 9 April 2018

हिमाचल के हमीरपुर से विधायक रजिंदर राणा ने सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर कहा 3 महीने में 2 हजार करोड़ का कर्ज ले सरकार ने सरकार ने तोड़ी जनता की उम्मीदे

हिमाचल सरकार की दशा व दिशा ठीक नही 

     हिमाचल की सुजानपुर विधानसभा सिट से प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले कांग्रेसी विधायक रजिंदर राणा ने हिमाचल सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर  अंबाला में कहा कि जब नई नई सरकार बनी थी तो कम से कम 100 दिन का समय माँगा गया था लेकिन सरकार 100 दिन में स्थापित ही नही हो सकी। राणा ने कहा सरकार में बैठे और लोग हैं चला कोई और लोग रहे हैं लगाम किसी और के हाथ में हैं सरकार की दशा और दिशा ठीक नही है। रजिंदर राणा ने कहा सरकार से काफी उम्मीदे थी लेकिन इन्होने 3 महीने में 2 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया जब केंद्र में सरकार इनकी थी तो यह कर्जा माफ़ करवा सकते थे ।
   

छात्रों की मौत से सबक ले सरकार : राणा
    
       हिमाचल के कांगड़ा में स्कूली बस के खाई में गिरने से 15 छात्रों की मौत पर रजिंदर राणा ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ हिमाचल में कई बार होती हैं .ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए सरकारों को कड़े कानून बनाने चाहिए और सबक भी लेना चाहिए कि दोबारा ऐसी घटनाये न हो। पहाड़ी राज्य होने के कारण ऐसी घटनाये घट जाती है लेकिन जहाँ ऐसी घटना हो जाये उससे शिक्षा लेते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...