बॉउन्सर पर किये गए 5 फायर :
अंबाला में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। देर रात अंबाला छावनी के सबसे व्यस्त बाजार में बंदूकधारियों ने एक होटल बार के बाउंसर पर 5 गोलियां दाग दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास की CCTV फुटेज खंगालकर हमलावरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायल बाउंसर को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
हमलावरों से बचने के लिए भागता रहा बॉउन्सर सतपाल :
अंबाला के भीड़भाड़ भरे सदर बाजार के विजय रत्न चौक पर स्थित पूर्ण पैलेस के होटल बार मे काम करने वाले सतपाल नाम के बाउंसर पर कुछ युवकों ने उस वक्त गोलियां दाग दीं जब वह होटल के बाहर खड़ा था। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक बाऊंसर को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और वो उनसे बचने के लिए इधर उधर भाग रहा है । हमलावर अपना काम करने के बाद मुंह छिपाते हुए आसानी से भाग गए । घायल ने बताया कि उस पर अचानक दस पन्द्रह लड़कों ने हमला कर दिया और उस पर फायर कर दिए। घायल ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही है। घायल पंजाब के माछीवाड़ा का रहने वाला है ।
कार पर पत्थर मारने से हुआ विवाद :
घटना के बाद होटल बार का मालिक घायल बाउंसर को अपनी कार में डालकर अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल पहुंचा। होटल मालिक का कहना है कि शाम को कुछ लोग बार में आये और शराब पीने के बाद उन्होंने कार पर पत्थर मरने की कोशिश की जिसे सतपाल सिंह ने रोका । उस समय तो वे चले गए लेकिन बाद में अपने अन्य साथियों सहित आ कर वारदात को अंजाम दे गए । होटल के बाहर के CCTV कैमरों में हमलावरों की फुटेज आई है जिसके आधार पर पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक जरूर पहुंच जाएंगे।
CCTV खंगाल रही पुलिस :
भीड़भाड़ भरे बाजार में गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। अंबाला कैंट के डीएसपी सुरेश कौशिक मौके पर पहुंचे और सीआईए की टीमों को बुलाकर हमलावरों की धरपकड़ के निर्देश देकर रवाना कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल बरामद हुए हैं जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। डीएसपी का कहना है कि पुलिस आसपास की CCTV फुटेज खंगालकर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है जिससे उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी।q
No comments:
Post a Comment