नोटबन्दी के बाद अब देश भर में बहुत से एटीएम कैशलेस होने अटकलों से अफरा तफरी का माहौल है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे टेक्निकल दिक्कत बताते हुए जल्दी ही समस्या के समाधान की बात कही है। उनका कहना है कि इस पर भी कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी अफरा तफरी का माहौल बनाकर देश को विचलित करने की कोशिश कर रहे हैं।
देश के बैंकों के बहुत से एटीएम में कैश न होने की खबरें कई दिनों से चर्चाओं में हैं जिन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विराम लगाने की कोशिश की है। राजनीति में आने से पहले बैंक अधिकारी रहे अनिल विज ने अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एटीएम में कैश न होने की खबरों को कोरी अफवाह करार देते हुए इसे टेक्निकल दिक्कत बताया है। अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे में भी सियासत खोज रही है और कांग्रेस के सुप्रीमो राहुल गांधी अपनी आदत के अनुसार अनाप शनाप बयानबाजी करके देश मे अफरा तफरी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment