22 पदक जित चुके हैं हरियाणा के खिलाड़ी :
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडलो की झड़ी लगा दी है। देश को मिले कुल 66 मेडलों में से 22 हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं। खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बधाई दी और उनके लिए पुरस्कारों की झड़ी लगाने का ऐलान कर दिया।
नौकरियों का भी हुआ एलान :
पूरी दुनिया मे हरियाणा को खेलों के क्षेत्र की मेडल फैक्टरी कहा जाता है। यहां के खिलाड़ी अपने दमखम और उम्दा खेल के चलते देश को ओलिम्पिक में पदक तक दिलवा चुके है। इस बार भी सूबे के इन चैंपियनों ने सात समुंदर पार देश का ध्वज बुलन्द किया है। देश को मिले कुल 66 मेडलों में से अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने 22 मेडल अपने नाम किए हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार ने भी दिलखोलकर इनपर इनामों की बरसात कर दी है जिसका ऐलान खुद खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके किया है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 22 मेडल जीते हैं। उनकी कड़ी मेहनत की वजह से ही देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए हैं। हरियाणा में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है ये उसी का परिणाम है। विज ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले को डेढ़ करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 75 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा नई नौकरी पाने की नीति के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सरकार की ए कैटेगरी, सिल्वर मेडलिस्ट बी कैटेगरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सी कैटेगरी के लिए एनटाइटल होंगे। अपने सर्टिफिकेट जमा करवाते ही बिना देर किए तुरंत इन्हें नौकरी दे दी जाएगी। विज ने कहा कि पुरानी सरकारों ने बहुत से खिलाड़ियों की इनाम राशियों को लटकाए रखा जिसे हमारी सरकार ने आकर पूरा किया। देश को हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व है।
No comments:
Post a Comment