नोटबन्दी के बाद एक बार फिर बैंकिंग सेक्टर से ऐसी खबर उठ रही है जिसे लेकर चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है। देश के कई राज्यों के बैंक एटीएम में कैश न होने की खबर वायरल हो रही है जिसे लेकर लोग पशोपेश में हैं। हमारी टीम ने अंबाला के कई एटीएमस की नब्ज टटोली जिसमें इन एटीएम की तबियत भली चंगी पाई गई। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ये केवल कोरी अफवाह है। बैंकों के पास पर्याप्त कैश है। लोग ऐसी अफवाहों में न आएं।
अंबाला में नही है कोई कमीं :
खबरों के मुताबिक देश के कई राज्यों में एटीएम में कैश नहीं है। लोग कैश की किल्लत को लेकर परेशान हैं। एटीएम से धन की निकासी न होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये भी खबर है कि कई राज्यों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एटीएम खाली पड़े हुए हैं। कहा जा रहा है की रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के अध्ययन के बाद ये बात सामने आई है। नगदी की समस्या की खबरें आंध्रप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों से आ रही हैं । कैश की किल्लत को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से स्थिति की जानकारी लेकर हल निकालने को कहा है। इस खबर की पड़ताल के लिए हम अंबाला में निकले तो एटीएम से पैसे निकालकर बाहर निकले ग्राहकों से बातचीत की तो उन्होंने पर्याप्त कैश होने की बात कहते हुए इसे कोरी अफवाह करार दिया है।
बैंक ने कहा नही है कैश की कोई कमीं :
बैंक अधिकारियों ने बैंक एटीएम में पर्याप्त और पूरा कैश होने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में कैश न होने जैसी कोई बात नहीं है। ये कोरी अफवाह है लोग ऐसी अफवाहों में न आएं। बैंकों के पास पूरा कैश है और लोग खुलकर पैसों का लेनदेन कर रहे हैं। कोई चिंता वाली बात नहीं है।
No comments:
Post a Comment