Friday, 13 April 2018

नानक शाह फकीर फिल्म के विरोध के बाद अंबाला में नही प्रदर्शित हुई विवादित फिल्म।

सिखों की भावनाओ को समझ सिनेमा संचालको ने नही लगाई फिल्म : 





विवादित फ़िल्म नानक शाह फकीर को लेकर जताए गये सिख संगठनों के विरोध के बाद आखिरकार अंबाला में भी फिल्म को प्रदर्शित नही किया गया । सिखों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अंबाला के सिनेमाघर संचालको ने फ़िल्म को प्रदर्शित न करने का फैसला लिया है। 

 सिखो के विरोध के बाद फिल्म नही हुई प्रदर्शित लेकिन सुरक्षा रही कड़ी   : 

 सिख संगठनों के भारी विरोध के बाद अब अंबाला में भी विवादित फ़िल्म नानक शाह फकीर का प्रसारण नही होगा। हालांकि सिनेमाघरों के संचालकों ने फ़िल्म न चलने का फैसला लिया है फिर भी सिखों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सिनेमाघरों के बाहर और भीतर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये हैं। बता दें कि फ़िल्म को न चलने देने के लिए बैठक करके प्रशासन से फ़िल्म पर रोक की मांग की थी। सिनेमा संचालकों का कहना है कि अंबाला के सिनेमाघर संचालक लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं इसलिए जब भी ऐसा कोई विवाद होता है तो वो फ़िल्म नहीं लगाई जाती। वहीं सिनेमाघरों के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फ़िल्म नहीं लगी है परंतु इसके बावजूद एहतियात के तौर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और हालात शांतिपूर्ण हैं।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...