समाज ने पेश की मिसाल नही तो बिगड़ सकता था माहौल :
धार्मिक भावना को भड़काने व माहौल खराब करने के लिए शराती तत्वों ने नारायणगढ़ अम्बेडकर भवन में लगी अम्बेडकर मुर्ति का चेहरा व बाजू तौड कर मुर्ति खंडित कर दी । जिसके बाद डीएसपी राजबीर सहित प्रशासन मोके पर पहुंच कर जांच की। अम्बेडकर भवन की कमेटी ने अपने ही समुदाय के व्यक्ति पर आरोप लगाया। इस पर एसडीएम मोनिका गुप्ता ने पुलिस व प्रशासन तथा अम्बेडकर कमेटी की बैठक लेकर डीएसपी को इस के सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमेटी ने डीएसपी को लिखित तौर पर शिकायत दी।
नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन के अन्दर डाक्टर भीवराव अम्बेडकर की मुर्ति लगी हुई है उसपर कमेटी का पहरा भी लगा था कि पहरे पर कमेटी का मेम्बर की अचानक करीब साढ़े 11 बजे तबीयत खराब होने पर वह घर जाकर दवाई लेकर लेट गया। लेकिन इसी दौरान रात या सुबह तडके में किसी शरारती तत्व ने डाक्टर अम्बेडकर की मूर्ति का चेहरा व बाजू तौड कर मुर्ति खंडित कर दी। सुबह के समय जब केमटी ने मुर्ति देखी तो होश उड गए इस पर सभी दलीत समाज इक्ठठा हो गया। मौके पर डीएसपी राजबीर व स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पुछताछ की। इस पर कमेटी ने अपने ही बरादरी के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि अम्बेडकर साहब की जायंती पर आज शुक्रवार को शोभा यात्रा निकलनी थी जिसका उसने माहौल खराब कर के यात्रा में विघन डालना था। इसपर उन्होने अपने ही समुदाय पर आरोप लगाया कि उसने अपने साथियों से यह कार्य करवाया। अम्बेडकर भवन के प्रधान रमेश का कहना था कि डीएसपी को शिकायत दी है कि जो मुर्ति तौडी गई है वह उनकी ही बिरादरी का है उसने अपने 5-10 साथियों से मिलकर यह वारदात की है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। वह लोग माहौल खराब करने के चक्कर में थे ताकि जो हमारा अम्बेडकर जायंती का आज शोभा यात्रा व कल का कार्यक्रम खराब हो जाए।
डीएसपी राजबीर ने बताया कि अम्बेडकर भवन के प्रधान रमेश कुमार ने शिकायत दी है कि उन्ही के समुदाय का एक व्यक्ति ने जानबुझ कर मुर्ति को खंडित किया है। इसमें किसी अन्य समुदाय व बाहरी व्यक्ति पर आरोप नही लगे है। उन्होने अपने ही समुदाय के सुदेश अंटवाल पर आरोप लगाया है।एसएचओ को अभी आदेश दिए गए है कि केस का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जाए ताकि जिसने भी यह धार्मिक भावना को भडकाने का कार्य किया है उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
धार्मिक भावना को भड़काने व माहौल खराब करने के लिए शराती तत्वों ने नारायणगढ़ अम्बेडकर भवन में लगी अम्बेडकर मुर्ति का चेहरा व बाजू तौड कर मुर्ति खंडित कर दी । जिसके बाद डीएसपी राजबीर सहित प्रशासन मोके पर पहुंच कर जांच की। अम्बेडकर भवन की कमेटी ने अपने ही समुदाय के व्यक्ति पर आरोप लगाया। इस पर एसडीएम मोनिका गुप्ता ने पुलिस व प्रशासन तथा अम्बेडकर कमेटी की बैठक लेकर डीएसपी को इस के सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमेटी ने डीएसपी को लिखित तौर पर शिकायत दी।
अपने ही समाज से जुड़े व्यक्ति पर हैं आरोप :
नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन के अन्दर डाक्टर भीवराव अम्बेडकर की मुर्ति लगी हुई है उसपर कमेटी का पहरा भी लगा था कि पहरे पर कमेटी का मेम्बर की अचानक करीब साढ़े 11 बजे तबीयत खराब होने पर वह घर जाकर दवाई लेकर लेट गया। लेकिन इसी दौरान रात या सुबह तडके में किसी शरारती तत्व ने डाक्टर अम्बेडकर की मूर्ति का चेहरा व बाजू तौड कर मुर्ति खंडित कर दी। सुबह के समय जब केमटी ने मुर्ति देखी तो होश उड गए इस पर सभी दलीत समाज इक्ठठा हो गया। मौके पर डीएसपी राजबीर व स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पुछताछ की। इस पर कमेटी ने अपने ही बरादरी के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि अम्बेडकर साहब की जायंती पर आज शुक्रवार को शोभा यात्रा निकलनी थी जिसका उसने माहौल खराब कर के यात्रा में विघन डालना था। इसपर उन्होने अपने ही समुदाय पर आरोप लगाया कि उसने अपने साथियों से यह कार्य करवाया। अम्बेडकर भवन के प्रधान रमेश का कहना था कि डीएसपी को शिकायत दी है कि जो मुर्ति तौडी गई है वह उनकी ही बिरादरी का है उसने अपने 5-10 साथियों से मिलकर यह वारदात की है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। वह लोग माहौल खराब करने के चक्कर में थे ताकि जो हमारा अम्बेडकर जायंती का आज शोभा यात्रा व कल का कार्यक्रम खराब हो जाए।
समाज से जुड़े लोगो ने मानी कमेटी की लापरवाही :
वही सुदेश अंटवाल ने आरोप लगाया कि शहर में शांती भंग हो यह कमी हमारे मन्दिर कमेटी की है। यहा पर इनकी लापरवाही के कारण मुर्ति टुटी है। यहा हर गांव व शहर में पहरा लग रहा है। यह कमेटी की लापरवाही के कारण जो यहा पर पहरा नही दिया। आज शोभायात्रा थी जिसपर माहौल खराब हो,इन लोगों ने बहुत बडा गलत काम किया है। इस में सिर,बाजू तौड रखी है। यहा पर जो निशान थे ईंटे थी वह सब साफ कर दिया है। यहा साबूत भी खुद खत्म कर रहे है जो पैरों के निशान व अन्य चीज साफ कर दी है।
SDM रख रही मामले पर नजर :
उधर एसडीएम मोनिका गुप्ता ने तुरन्त एक बैठक बुलाई जिसमें डीएसपी राजबीर,तहसीलदार व कमेटी सहित अन्य दलित समुदाय के लोग मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि मुर्ति टुटने को लेकर तुरन्त अधिकारी को भेजा गया।जिसपर पता चला कि बरादरी में आपस में मतभेद है। कमेटी अपने ही समुदाय पर आरोप लगा रहे है। यह जांच का विषय है इसके लिए डीएसपी को निर्देश दिए है। आज समाज द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जानी है वह अम्बेडकर भवन में भी कार्यक्रम करना चाहते है।
पुलिस ने दिया कार्यवाई का आश्वासन :
डीएसपी राजबीर ने बताया कि अम्बेडकर भवन के प्रधान रमेश कुमार ने शिकायत दी है कि उन्ही के समुदाय का एक व्यक्ति ने जानबुझ कर मुर्ति को खंडित किया है। इसमें किसी अन्य समुदाय व बाहरी व्यक्ति पर आरोप नही लगे है। उन्होने अपने ही समुदाय के सुदेश अंटवाल पर आरोप लगाया है।एसएचओ को अभी आदेश दिए गए है कि केस का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जाए ताकि जिसने भी यह धार्मिक भावना को भडकाने का कार्य किया है उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment