SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में दलित समुदाय की तरफ से भारत बंद का काल दिया गया था जिसका पूरा असर हरियाणा के अंबाला में भी देखने को मिला अंबाला में दलित समुदाय ने शहर भर की सडको पर रोष मार्च निकाला व खुली दुकानों को बंद करवाने का काम किया। अंबाला में दलित समुदाय के प्रदर्शन में अंबाला के मेयर रमेश मल भी शामिल हुए उन्होंने कहा उनके समुदाय का न्रेतित्व करने वाले सहयोग करें अन्यथा उनका मुंह काला किया जायेगा।
अंबाला में दलित समुदाय SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में दिखाई दिया। अंबाला में समुदाय के लोगो ने हाथो में नरेंद्र मोदी के पुतलो के साथ जलूस निकाला और जमकर सरकार की हाय तौबा की। इस दौरान शहर भर की दुकाने बंद करवाई गयी और नरेंद्र मोदी का पुतला भी आग के हवाले किया गया। अंबाला में दलित समुदाय के साथ अंबाला के मेयर रमेश मल भी उतरे उन्होंने कहा यह नाराजगी SC/ST एक्ट में बदलाव को लेकर हैं नरेद्र मोदी हिन्दू राज बनाना चाहते हैं। भारत बंद से क्या फर्क पड़ेगा इस पर मेयर ने कहा आज नही तो कल सरकार को झुकना पड़ेगा। इसका खामियाजा सरकार को चुनावो में भुगतना पड़ेगा उनके बिना कोई सरकार नही बन सकती। मेयर रमेश मल ने हरियाणा सरकार में SC वर्ग की नुमान्द्दगी करने वालो को भी साफ़ तौर पर कहा कि वो इस्तीफा दे उनके साथ शामिल हो अन्यथा उनके मुंह काले किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment