Monday, 2 April 2018

अंबाला में SC /ST में बदलाव के विरोध में हाईवे रहे बंद , शहर में भी लगा कई जगह जाम .




       

SC /ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव के बाद आज दलित समुदाय द्वारा भारत बंद बुलाया गया। जिसके बाद हरियाणा के अंबाला में भी दलित समुदाय ने जमकर प्रदर्शन किया व अंबाला में सभी हाइवे बंद कर दिए जिसके बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। काफी देर बाद डीसी अंबाला शरणदीप कौर पहुंची और दलित समुदाय से ज्ञापन ले जाम खुलवाया।

 अंबाला में दलित सुमदाय ने जोरदार प्रदर्शन कर सबसे पहले बाजार बंद करवाए। इसके बाद हिसार चण्डीगढ़ हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया जिससे लम्बा जाम लग गया। इसके कुछ देर बाद दिल्ली अमृतसर , चण्डीगढ़ दिल्ली हाईवे भी बंद कर दिया गया। वहां भी दलित समुदाय के लोग हाईवे पर बैठ गये। अंबाला NH - 1 पर जाम के दौरान जो भी वाहन दिखाई दिया उसे प्रदर्शन कर रहे दलित समुदाय के लोगो ने वापिस लौटा दिया। इस बीच एक निहंग सिख की कार को वापिस लौटाने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने इमरजेंसी होने की बात कही इतने में भीड़ में से किसी ने उन्हें गाली दे दी जिसके बाद सिख को गुस्सा आ गया और वो तलवार लेकर उनके पीछे भाग लिए , इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नही दी। सिख के एक आगे भीड़ की एक नही चली और वो अपनी कार को आगे ले जा कर ही माना। हाइवे पर जाम को खुलवाने के लिए SP अंबाला पहुंचे लेकिन लोगो ने उनकी नही मानी इसके बाद मेयर रमेश मल ने डीसी को मौके पर बुलाने की मांग रखी और डीसी अंबाला ने मौके पर पहुंच ज्ञापन लिया व जाम खुलवाया। 

     दलित समुदाय सरकार से काफी नाराज है उनका कहना है कि उय्नका न्रेतित्व करने वाले नेता यदि उन्हें दिल्ली कूच करने के लिए कहंगे तो वे दिल्ली भी कुछ करने से पीछे नही हटेंगे। 

  

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...