हरियाणा सरकार से वार्ता फेल हो जाने पर नोवें दिन हड़ताल पर डटे नगर पालिका कर्मचारी संघ को आज कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सदस्य व् पूर्व विधायक जसबीर मलोर आज छावनी नगर निगम में पहुंचे और कहा कि हड़ताल पर चल रहे निगम कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन पूरे प्रदेश में है ओर यदि सरकार मांगे न मानी तो कांग्रेस अंबाला में भी कर्मचारियों के साथ सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के वापिस आने के बाद सर्व कर्मचारी संघ नगर पालिका कर्मचारी संघ और सरकार के बीच समझौता वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारी संघ ने नौवें दिन अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखी आज कांग्रेसी नेता जसबीर मलौर ने नगर निगम आकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस मौके पर जसबीर मलौर ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी संघ अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं और उनकी जायज मांगों को मानने की जगह हरियाणा सरकार कई प्रकार के सवाल खड़े कर रही है उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा की सरकार को इनकी मांगे तुरंत मान लेनी चाहिए यदि सरकार इनकी मांगे नहीं मानती तो अब कांग्रेस इन हड़ताली कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका समर्थन करेगी। कांग्रेसी नेता ने कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के बारे में सरकार ने जो नया शगूफा छोड़ा है वह गलत है उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड में लगे कर्मचारी अब काफी पुराने हो चुके हैं अब नौकरी करेंगे या सरकार द्वारा जारी नए फरमान के तहत + 2 का इंतिहान पास करेंगे । कांग्रेसी नेता ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विज जहां भी जाते हैं बिना बात सुने किसी न किसी को सस्पेंड कर देते हैं। लेकिन कैथल में एक एसडीओ को बिना उसका पक्ष सुने बिना सस्पेंड करने के आदेश पर हाई कोर्ट ने इन्हें करारा झटका दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया की सरकार सफाई कर्मचारी की मांगे ना मानकर प्रदेश में गंदगी और बीमारियों को खुद बढ़ावा देना चाह रही है । हालांकि नगर पालिका कर्मचारी संघ और मनोहर लाल खट्टर के बीच जो बात थी वह बेनतीजा रही । आज कर्मचारी संघ की रोहतक में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है । जिसमें आगामी आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी ओर आंदोलन तेज करने बारे घोषणा होगी।
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीसा खान को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर कांग्रेसी नेता जसवीर सिंह मलौर ने कहा की यह तो वही कहावत हुई कि अंधा बांटे रेवड़ी मुड़ मुड़ अपनो हाथ। उन्होंने कहा इससे पूर्व भी भाजपा सरकार ने पंचकूला विधायक ज्ञान चंद को भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया था जिसका मामला भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित हैं और अब रहीशा खान मामले में भी हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।जबकि नियमानुसार सरकार 14 मंत्री से ज्यादा नही हो सकते। इस करके सरकार पर बिना वजह बोझ डाल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment