Thursday, 17 May 2018

अंबाला के नारायणगढ़ में नौकर ने दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम,गिरफ्तार।



अंबाला जिला के नारायणगढ़ उपमंडल के गाँव हसनपुर में एक घरेलू नौकर ने घर की दो महिलाओं की हत्या कर दी और सारा सामान लेकर फरार हो गया। जब ये नौकर हरीश यू पी भागने की फिराक में था तो मृतका सुमन के परिवार वालों ने इसे रेलवे स्टेशन से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार हरीश को हसनपुर के रहने वाले टीचर विनोद कुमार ने हरीश को 8 महीने पहले नोकरी कर रहा था। गुरुवार सुबह विनोद स्कूल चले गए उनकी बेटी निधि अंबाला कॉलेज आ गई और बेटा अपने काम से चला वाया। घर मे विनोद की 75 साल की माँ राजबाला व पत्नी 45 साल की सुमन घर पर थी। हरीश ने घर मे रखी कस्सी से दोनों महिलाओं की हत्या कर दी और सामान लेकर फरार हो गया। मृतका सुमन की बेटी निधि ने किसी काम से घर पर फ़ोन किया तो कोई जवाब नही मिला। तब निधि ने अपने पिता को फ़ोन किया। विनोद ने अपने एक दोस्त को फ़ोन करके घर भेजा। जब विनोद का दोस्त घर पंहुचा तो घर मे खून बिखरा पड़ा था। उसने सबसे पहले पुलिस को व बाद में पड़ोसियो को सूचित किया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर जाल बिछा दिया। जब हरीश यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर यू पी भागने की फिराक में था तो मृतका सुमन के परिवार वालों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। पुलिस ने हरीश के विरुद्ध दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया ।


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...