Thursday, 24 May 2018

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म , कर्मचारियों व सरकार में बनी सहमति जनता को मिलेगी राहत ।

हड़ताली सफाई कर्मचारियो से
बनी सरकार की वार्ता में सहमती

समझौते में अहम भूमिका
नगर निगम कमीशन महोम्म्द शाइन व जॉइंट कमिश्नर नगर निगम फरीदाबाद आशुतोष राजन की रही

रात कर्मचारी नेता इस बात से हुए थे नाराज की सरकार ने उन्हें न्योता नही दिया

राजन को रात को भेजा सरकार ने

लगभग सभी बातों पर बनी सहमति

कर्मचारियों का हड़ताली पीरियड माना जायेगा ड्यूटी पीरियड

पक्का करने पर एक कमेटी बनी जिसकी अध्यक्षता शाहीन करेंगे

3 कर्मचारी नेता इस कमेटी में

 सफाई कर्मचारियो की दिन भर चलता रही सरकार के साथ बैठक ।
कई बिन्दुओ पर बानी सहमती ।
एक आद मांगो पर नही बन सकी सहमती ।

सफाई कर्मचारियो का सरकार ने बढ़ाया मासिक भत्ता, 9200 से 13500 किया गया ।

छुट्टी के दिन काम करने पर प्रतिदिन अलग से मिलेगे 1000 रुपए ।

झाड़ू आदि का भी भत्ता बढ़ाया ।

कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने के लिए की कमेटी गठित ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...