Saturday, 9 June 2018

अनिल विज का हुड्डा पर वार कहा हुड्डा करते हैं अनपढों वाली बात ।

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर जुबानी हमले किये विज ने कहा कि हुड्डा अनपढो वाली बाते करते है ,खेल निति का कानून हुड्डा के समय में भी था हुड्डा को अब नहीं पता तो क्या कर सकते है । विज हुड्डा की उस बात पर पलटवार कर रहे थे जिसमे हुड्डा ने रोहतक में कहा था कि खेल खिलाड़ियों को अपनी आमदनी का हिस्सा स्पोर्ट्स काउंसलिंग में जमा कराने के नोटिफिकेशन व् खिलाड़ियों को बार-बार अपमानित करने पर सीएम व् खेल मंत्री माफ़ी मांगे ।

               हुड्डा पर विज के जुबानी तीर :


      हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में एक ब्यान दिया जिसमे उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को बार-बार अपमानित करने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर व् खेल मंत्री अनिल विज माफ़ी मांगे जिस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अनपढो जैसी बाते करते है ये खेल निति पहले से चली आ रही है हुड्डा के समय में भी थी अब उन्हें क्यों नहीं पता ये उन्हें नहीं पता । वही हुड्डा द्वारा दिए एक ब्यान इनैलो का असली गठबंधन तो भाजपा से है । विज ने हुड्डा पर तंज कस्ते हुए जवाब दिया कि हुड्डा कलर ब्लाइंड है उन्हें किसी पार्टी के मतभेद नज़र नहीं आते उन्हें नहीं पता कि कौन सी पार्टी क्या है ।

         कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी पार्टी में चलाये गए एक सीट एक उम्मीदवार के अभियान पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल पहले अपने उन सहयोगियों से पूंछे जिनके साथ आजकल गल्बाइयाँ पा रहे है कि क्या वे इस सिंद्धांत को मानेंगे । वही अभय चौटाला व् पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की मुलाक़ात पर भी विज चुटकी लेने से नहीं चूके और कहा कि हरियाणा की राजनीती में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा दोनों ही चले हुए कारतूस है । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर व् उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ करने पर विज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिसने भी उनकी तस्वीर के साथ-साथ छेड़छाड़ की है ये बहुत गलत किया है जिसकी वे निंदा करते है ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...