अंबाला में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने पत्रकारवार्ता कर केंद्र सरकार के 4 साल के लेखे जोखे को पेश किया। इस दौरान कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि आगे बढ़ाने का काम किया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी का पहले भी एजेंडा विकास था आगे भी एजेंडा विकास ही रहने वाला है । कांग्रेस पार्टी पैर से लेकर सिर तक अखण्ड भ्रष्टाचार में डूबी हुई है उसके मुंह से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की बात अच्छी नहीं लगती । गुर्जर ने कहा पार्टियों में क्षेत्रवाद जातिवाद यह प्रभावी है , लेकिन भारतीय जनता पार्टी में विकास प्रभावी है । आज मोदी सरकार के के कारण उसकी लोकप्रियता से डरकर तमाम जो विरोधी पक्ष हैं वह महाठगबंधन बना रहे हैं ।
पत्रकारवार्ता करते कृष्ण पाल गुज्जर :
राम मंदिर और 370 कश्मीर से खत्म करना भाजपा का मुद्दा रहा है जिस पर भाजपा चुनाव भी लड़ती रही है इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि यह मुद्दा भावना से जुड़ा है । भाजपा का रुख राम मन्दिर व 370 पर सकरात्मक रहा है । गुज्जर ने कहा रमा मन्दिर का मुद्दा न्यायलय में विचाराधीन है अब न्यायालय ही उसका फैंसला करेगा। भाजपा का यह मुद्दा आज भी है आगे भी रहेगा। न्यायली के फैंसले के बाद राम मन्दिर जरुर बनेगा।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर मचे सियासी बवाल पर कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर तरह तरह के के ब्यान निर्थक है। आरएसएस एक राष्ट्रभक्ति वाला सन्गठन है वहां राष्ट्रभक्ति पढाई और सिखाई जाती है। पूर्व राष्ट्रपति के वहां जाने पर किसी को टिपन्नी नही करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment