Saturday, 2 June 2018

किसानों की हड़ताल पर विज का ब्यान , सरकार किसानों के हित मे काम कर रही है ऐसे में हड़ताल का कई औचित्य नही ।


       देशभर में किसान 10 दिन की हड़ताल पर हड़ताल के दूसरे दिन तक हड़ताल का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का किसानों की हड़ताल को लेकर कहना है कि सरकार पूरी तरह से सचेत है किसानों को उचित दाम देने के लिए काम कर रही है । सरकार ने किसानों को लागत से डेढ़ गुणा दाम देने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को लेकर दिए गए ब्यान पर विज ने सहमति जताई और कहा कि जब पहले ही किसानों के हित मे काम कर रही है ऐसे में हड़ताल का कई औचित्य नही है ।


     बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या नही लोकतंत्र की हत्या : विज 




          वेस्ट बंगाल में 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या नही लोकतंत्र की हत्या है । लगातार वहां लोकतंत्र को लहूलुहान किया का रहा है वहां की सरकार प्रजातन्त्र की रक्षा नही कर पा रही है । जो भी लोग अपनी इंडिपेंडेंट विचारधारा रखते है उनको अपनी बात कहने का मौका नही दिया जा रहा । विज ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट की बात करने वाले तमाम बुद्धिजीवियो से सवाल करते हुए पूछा कि जो लोग अपने तगमे छोड़ते थे वो आज वेस्ट बंगाल के मामले में खामोश क्यों है आज क्यों वो इसके खिलाफ आवाज नही उठा रहे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...