रोहतक की सुनारिया जेल में बंद बाबा राम रहीम की सुरक्षा को जेल में कड़ा कर दिया गया है। जिसमे जेल के सुपरिडेंट को भी बाबा से मिलने से पहले चेकिंग से गुजरना होगा जिसको लेकर अंबाला में हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह ड्यूटी का पार्ट है और सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। उन्होंने कहा किसी भी पर भी शक हो कि यह अंदर अवैध चीज ले जा सकता है तो उसकी चेकिंग की जा सकती है।
हनीप्रीत और बाबा राम रहीम की फाईल फोटो :
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा को और कड़ा किया गया है ऐसा बताया जा रहा है कि जेल में बंद बाबा के पास कोई भी बिना चेकिंग के नही जा सकता भले ही वो जेल के सुपरिडेंट क्यूँ ना हो इसको लेकर हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार का कहना है कि मामला न्यायलय में हैं जेल में बंद बंदी की सुरक्षा करना जेल विभाग की जिम्मेदारी है। सुरक्षा की दृष्टि से हम रखते हैं। जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कोई भी अंदर जाए चाहे वो मंत्री हो या जेल अधीक्षक यदि कीस पर शक होता है कि उसके पास अवैध चीज है तो चेकिंग करके हु उसे जाने दिया जा सकता है। इसलिए यह ड्यूटी का पार्ट है जेल में कोई भी व्यक्ति अवैध चीज लेकर नही जा सकता है।
जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार :
अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत के द्वारा भी पंचकुला कोर्ट में अर्जी लगाई गयी है कि उसे रोजाना फोन पर बात करने दी जाए। जिसको लेकर हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हनीप्रीत ने परिवार के जिन लोगो के नाम जेल प्रशासन को दिए थे उनसे उन्हें शुरू से ही मिलने दिया जा रहा है। वो मिल भी रही है। उन्होंने कोर्ट में फोन पर बात करने की अर्जी लगाई है जिस पर कोर्ट का फैंसला अभी आना है।
No comments:
Post a Comment