अंबाला में रोडवेज कर्मचारी सस्पेंड कर्मचारियों को बहाल करने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है लेकिन अभी तक न तो अधिकारी इसके प्रति गंभीर है और नाही सरकार। जिसके कारण कर्मचारियों की हड़ताल लम्बी खिंच रही है। आज अंबाला में जीएम रोडवेज मीनाक्षी दहिया के खिलाफ प्रदर्शन किया और हवन यग्य कर जीएम के मानसिक संतुलन के जल्द ठीक होने की कामना की।
हवन करते रोडवेज कर्मचारी :
हरियाणा में सरकार व अफसरशाही इस कदर हावी है कि सरकार की साख भले ही डूब जाये लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवाने को लेकर सजगता नही दिखाते। ऐसा ही कुछ अंबाला में हो रहा है जहाँ 3 कर्मचारियों को आपसी विवाद के चलते सस्पेंड किया गया था लेकिन यह आपसी विवाद कबका खत्म हो चूका है लेकिन कर्मचारियों का सस्पेंशन जारी है जिससे नाराज कर्मचारी 15 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं। कुछ दिन पहले नाराज कर्मचारियों ने जीएम का पुतला बना उसे मानसिक रोगी बता ICU में भर्ती करवाया। आज कर्मचारियों ने जी एम रोडवेज मीनाक्षी दहिया के मानसिक संतुलन ठीक होने की कामना को लेकर हवन यग्य का आयोजन किया । जिसमे कर्मचारियों ने एक पंडित को बुलवाया और सभी कर्मचारियों को इकट्ठा कर हवन यग्य किया गया।
No comments:
Post a Comment