हरियाणा के TGT और PGT पात्र अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात करके अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। विज ने अध्यापकों को उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का ठोस आश्वासन दिया है। वहीं पात्र अध्यापकों का कहना है कि वह पिछले तीन सालों से मंत्रियों और विधायकों से गुहार लगा रहे हैं परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए 15 जुलाई को प्रदेश भर के पात्र अध्यापक चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे।
अनिल विज से मिलते पात्र टीचर :
अपनी मांगों को लेकर TGT और PGT पात्र अध्यापक संगठन से जुड़े पात्र अध्यापकों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं के निदान की अपील की। अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल को लीड करने वाले अध्यापक गौरव शर्मा ने कहा कि वह लगभग पिछले तीन सालों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के दरवाजे पर जा रहे हैं। कई विधायकों और मंत्रियों से कई बार गुहार लगाई गई परन्तु हर बार केवल कोरे आश्वासन ही मिले। पात्र अध्यापकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है। इसी रोष स्वरूप 15 जुलाई को प्रदेश भर के TGT और PGT पात्र अध्यापक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेरा करेंगे।
अध्यापकों से ज्ञापन लेने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का पक्का भरोसा दिया। 15 जुलाई को सीएम आवास के बाहर होने वाले घेराव कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि अध्यापकों की मांगों के मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और जहां तक उनके प्रदर्शन की बात है सरकार अपना काम कर रही है वो अपना काम करते रहें।
No comments:
Post a Comment