अंबाला के जग्गी कालोनी इलाके में नशेड़ी बाप ने अपने 17 साल के बेटे की गले में चाकू घोंप हत्या कर दी। बेटे का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वो अपने पिता से अपनी माँ को पीटने से बचा रहा था। मृतक युवक की बहन ने बताया कि उसका पिता उसकी माँ के चरित्र पर शक करता था , वो अक्सर रिश्तेदारों के बहकावे में आकर उसकी माँ से मारपीट करता था आज बीच बचाव करने आये उसके छोटे भाई की उसके पिता ने हत्या कर दी गयी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या कर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
नवजोत का फाईल फोटो :
घरेलू कलह के चलते एक बार फिर से रिश्तो का कत्ल हुआ है। इस बार हरियाणा के अंबाला में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की चाकू घोंप हत्या कर दी। आरोपी पिता वारदात के तुरंत बाद घर से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जोरावर सिंह कुछ समय पहले ही नशा तस्करी के मामले में जेल से 5 साल की सजा पूरी करके बाहर आया था। बीती देर रात आरोपी ने अपनी पत्नी कुलविन्द्र कौर को पीटना शुरू कर दिया। अपनी माँ के चिल्लाने की आवाज दुसरे कमरे में पढाई कर रहे नवजोत ने सुनी तो वो अपनी माँ को बचाने के लिए बीच में आ गया उसने माँ को बाहर जाकर मदद केलिए आसपास के लोगो को बुलाने के लिए कहा उसे यकीन था कि उसका पिता उसे कभी चाकू नही मारेगा लेकिन नशे में सब कुछ भूल बैठे आरोपी जोरावर सिंह ने अपने 17 साल के बेटे की गर्दन में 2 बार चाकू घुसा दिया ,जिसके कारण ज्यादा खून बह गया और नवजोत ने दम तौड दिया। नवजोत की बहन की माने तो उसका पिता रिश्तेदारों के बहकावे में आकर उसकी माँ के चरित्र पर शक करता था जिसकी आग में उसने उसकी माँ को मरना चाहा लेकिन बीच बचाव करने आये उसके भाई की हत्या कर दी।
आरोपी जोरावर सिंह की फाईल फोटो :
नवजोत की मौत से उसकी बहन सकते में हैं क्यूंकि उसे भी नही पता था कि उसका पिता ही ऐसी वारदात को अंजाम दे देगा और उसके इकलौते भाई को मौत के घाट उतार देगा। नवजोत की बहन का रो रो कर बुरा हाल है। वो बार बार अपने भाई से राखी बंधवाने की जिद्द कर रही है। नवजोत की मौत से उसके परिजन काफी गुस्से में है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया तो वे रोड़ जाम करेंगे और तब तक शव का दाह संस्कार नही करेंगे।
पुलिस ने देर रात किया मामला दर्ज :
नवजोत 11 वीं कक्षा में पढ़ता था और छुट्टियों में पार्ट टाईम काम कर अपना घर भी चला रहा था लेकिन यह बात न तो पिता को अच्छी लगती थी और ना रिश्तेदारों को वो अक्सर जोरावर सिंह को भड़काते थे जिसके कारण अक्सर घर में कलह रहता था। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी जोरावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात के तुरंत बाद से आरोपी अपना सामान लेकर घर से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी को काबू करने के लिए कोशिशे कर रही है।
No comments:
Post a Comment